विपिन खुरसेल ब्लाक रिपोर्टर (चिरमिरी )की खास खबर

हम आपको बता दें कि एमसीबी जिला क्षेत्र अंतर्गत थाना चिरमिरी क्षेत्र का एक बड़ा ही सनसनीखेज मामला मिडिया के प्रकाश में आया है।जहां चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 2 आरोपियों को चिरमिरी पुलिस द्वारा अपने गिरफ्त में ले चोरी की गई सामानों को बरामद करने में बड़ी सफलता हाथ लगी है।
उक्त संबंध में थाना चिरमिरी पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि प्रार्थी-सोनिया नाहक निवासी – ओल्ड माइनस डिस्पेंसरी के पीछे गोदरीपारा चिरमिरी के घर दिनांक 11/3/24 को अज्ञात चोर द्वारा घर के दरवाजा का ताला तोड़ घर के अंदर से अलमारी में रखे 10000/रू नगद एवं 1 रेडमी फोन किमत करीब 12000/रू. को चोरी कर ले गये है।वही प्रार्थी -दुर्गा प्रसाद केशरवानी निवासी – बड़ा बजार चिरमिरी के आजाद नगर गोदरीपारा स्थित दुकान से दिनांक 3/4/24 की रात्रि अज्ञात चोर द्वारा दुकान का सीट काट दुकान के अंदर रखा 2 बोरी राजश्री गुटका , काजू 1 पेंटी ,बदाम 5 कि.लो ग्राम, गोल्ड फ्लैग सिगरेट,डीओ 25 नग ,फेसवास क्रीम, सोयाबीन बरी, कुरकुरे, धनिया पाउडर,टूथ ब्रस,तेल ,तथा सीसीटीवी का डीवीआर नगदी 8000/रू कुल किमत 80000/रू का चोरी कर ले गये है। तत्पश्चात उक्त प्रार्थियों के रिपोर्ट पर थाना चिरमिरी के क्रमशः अप.क्र 114/24 अप.क्र 116/24 धारा 457,380 भा.द.वि कायम कर विवेचना में लिया गया जाकर घटना संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जिस पर पुलिस अधीक्षक एमसीबी चंद्रमोहन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वाडेगावकर,तथा नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी दीपिका मिंज,के मार्गदर्शन पर थाना चिरमिरी एवं चौकी कोरिया पुलिस की एक संयुक्त विशेष टीम गठित कर उक्त अज्ञात आरोपियों की पतासाजी दौरान मुखबिर माध्यम सूचना पर संदेही 1- सोनू सोनवान उर्फ टामी आ. अमरनाथ बासरे उम्र लगभग 26 वर्ष
2- ईश्वर प्रसाद बसोर आ. अमरनाथ बसोर उम्र करीब 20 वर्ष उक्त दोनों निवासी – एकतानगर गोदरीपारा चिरमिरी को तलब कर हिक्मत अमली से पुछताछ किये जाने पर अपराध घटित करना स्वीकार किये तथा चोरी किये गये 2 पैकेट राजश्री ,3 नग टुथ पेस्ट,1 डीओ,3 नग फेसवास,2 डिब्बा धनिया पाउडर,4 नग टुथ ब्रस ,12 पैकेट सोयाबीन बरी,3 नग क्रीम बिस्कुट,3 पैकेट निरमा पाउडर,2 नग हेयर हेयर आयल,5 पैकेट सिगरेट,15 पैकेट कुरकुरे,10 पैकेट चाट मसाला,तथा नगदी रकम 2000/रू.को दोनों आरोपियों के कब्जे से प्रथक-प्रथक बरामद कर आरोपियों को दिनांक 6/4/24 को गिरफ्तार कर मान. न्यायालय के न्यायिक रिमांड पर भेजा गया
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी/निरीक्षक चिरमिरी अमित कौशिक,स.उ.नि शेष नारायण सिंह,दौलत राम,प्र.आर संजय पांडेय, सुरेश गौड़, विश्वनाथ सिंह,आर.अमित गुप्ता,शाहीद परवेज , अंबुज सिंह, सुनील साहू,सैनिक रत्नेश की बड़ी सराहनीय भूमिका रही
More News
अरुण देव गौतम बने छत्तीसगढ़ के नये डीजीपी…
डॉ. आर.एन.एस. बी.एड. कॉलेज मौहारपारा में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन…
टैक्सी यूनियन राष्ट्रीय अध्यक्ष का (छत्तीसगढ़)एक दिवसीय प्रवास हुआ सम्पन्न… कई पदाधिकारी रहे उपस्थित ….