January 2, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

युवा पत्रकार की हुई हत्या … सिटी कोतवाली पुलिस कर रही मामले की जांच

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा) की खास रिपोर्ट

हम आपको बता दें कि एमसीबी जिला क्षेत्र अंतर्गत थाना सिटी कोतवाली मनेन्द्रगढ का एक बड़ा ही सनसनीखेज मामला मिडिया के प्रकाश में आया है।जहां ग्राम – पंचायत चनवारीडाड के मौहारी ग्राउंड में एक युवक ही लाश मिलने सूचना पर तत्काल पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में ले जांच/ पंचनामा कार्यवाही कर रही है।वहीं शव की शिनाख्त किये जाने पर पत्रकार रईस अहमद होना पाया गया जो कि विगत करीब एक माह से अपने परिवार के साथ चनवारीडाड में किराये के मकान में रह रहा था ।जिसका शव उसके घर से महज 200 मीटर की दूरी पर मिला है । सुत्र यह बताते हैं। कि उक्त युवक की हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है। पुलिस हर पहलुओं की बारिकी से छानबीन कर रही है।वहीं मौके पर पुलिस अधीक्षक एमसीबी चंद्रमोहन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वाडेगावकर सहित पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मनेंद्रगढ़ ए. टोप्पो एवं थाना प्रभारी/निरीक्षक सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ अमित कश्यप सायबर सेल सहित अन्य पुलिस स्टाफ घटना स्थल पर मौजूद है। तत्पश्चात पुलिस द्वारा यह भी अंदेशा जताया जा रहा कि उक्त युवक की हत्या कहीं और किया गया है। एवं लाश को कहीं और फेंका गया है।बरहाल पुलिस जांच पश्चात ही अनसुलझे रहस्य से पर्दा उठा सकेगी ।पुलिस का कहना है कि आरोपी जल्द पुलिस हिरासत में होगा
तदउपरांत प्रार्थी – नसीर अहमद की रिपोर्ट पर थाना मनेंद्रगढ़ सिटी कोतवाली के अप .क्र 159/24 धारा 302 ipc कायम किया गया है।
उक्त संबंध में -इनका कहना है।
एडीशनल एसपी एमसीबी अशोक वाडेगावकर

घटना क्रम इस प्रकार से है।कि आज सुबह थाना में सूचना मिली की रईस अहमद पत्रकार की हत्या हो गई है।और ये फारेस्ट डिपो के पीछे उसकी लाश पड़ी हुई है। उक्त सूचना पर थाना प्रभारी अपने दल -बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे घटनास्थल को सुरक्षित किया गया उनके द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया इसी सूचना पर मैं भी यहां आया और देखा कि प्रथम दृष्टया उसकी हत्या किया जाना स्पष्ट नजर आ रहा है। स्थानीय लोगों में भी चर्चा की गई उसके अनुसार वो रात को 1 बजे तक जिंदा देखा गया था।उसके बाद 1 बजे से लेकर सुबह होने के बीच की यह घटना है।जो इसको यहां लाकर पटका गया है।घटना स्थल कोई और है।घटना करने के बाद यहां लाया गया है।
बहुत जल्दी हम आपको इसके बारे में खुलासा करेंगे वरिष्ठ अधिकारियों का मार्गदर्शन प्राप्त है।एसपी साहब भी आये थे। घटनास्थल का निरीक्षण किये है।उस हिसाब से हम अतिशीघ्र खुलासा करने का प्रयास करेंगे लगातार जब से स्पाट में आये है।हर बिंदु की जांच की जा रही है।क्रम बंध घटनाक्रम को जोड़ा जा रहा है।