January 2, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने ली गई शपथ…

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट

आतंकवाद विरोधी दिवस पर दिलाई गई शपथ
एमसीबी/21 मई 2024/ राज्य शासन द्वारा लिए गए निर्णय के तहत आतंकवाद विरोधी दिवस पर आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभा कक्ष में आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर अपर कलेक्टर ने प्रशासनिक और विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों को आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने की शपथ दिलाई। अधिकारी-कर्मचारियों को देश की अंहिसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृढ़ विश्वास रखने तथा सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने, मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली तथा विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर जिला अधिकारी सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।