February 16, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

अवैध रेत परिवहन करना पड़ा भारी …02 ट्रैक्टर जप्त कर किया गया अपराध पंजीबद्ध( म.प्र) पुलिस की कार्यवाही

विरेन्द्र कुमार गुप्ता जिला ब्योरो चीफ (अनुपपुर) की खास खबर

हम आपको बता दें कि इन दिनों लगातार रेत परिवहन संबंधित मामले पर (म.प्र )पुलिस वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन के आधार पर रेत परिवहन में संलिप्त वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए विभिन्न धाराओं के अंतर्गत जप्त करने की कार्यवाही कर रही है। जिस संबंध में थाना बिजुरी पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि-पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेंद्र सिंह पवार के द्वारा अवैध रेत परिवहन पर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर इसरार मंसूरी एवं एसडीओपी (कोतमा )वी.पी.सिह के मार्गदर्शन पर बिजुरी पुलिस द्वारा दिनांक 23/5/24 को केवई नदी पेरीचुआ घाट ग्राम-बैहाटोला में घेराबंदी कर दो नीले रंग के पावर ट्रैक्टर क्रमांक MP-18-AB-4755 एवं MP-18-AB-4904 से अवैध रेत खनिज उत्खनन/परिवहन करते हुए उक्त ट्रैक्टर ट्राली को जप्त कर पुलिस कब्जे में लिया गया तथा आरोपी चालक राजेश कुमार सिंह आ.कोमल प्रसाद केवट उम्र करीब 26 वर्ष एवं गणेश सिंह आ.सेमलाल सिंह उम्र करीब 25 वर्ष उक्त दोनों निवासी -बैहाटोला थाना बिजुरी तथा वाहन स्वामी श्याम मुरारी शर्मा निवासी -बैहाटोला मनिंद्र सिंह निवासी -राजनगर के विरुद्ध क्रमांक 137/24 एवं 138/24 धारा 379, 414, 34 ता.हि 4/21खान खनिज अधिनियम 130/177(3)एमव्ही एक्ट का पंजीबद्ध किया गया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है ।

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी/ निरीक्षक बिजुरी विकास सिंह ,उप.नि सोने सिंह परस्ते,स.उ.नि विपिन बिहारी राय ,रविकरण पयासी,प्र.आर संतोष यादव, आर. लक्ष्मण डांगी, प्रभाकर त्रिपाठी, सुनील मिश्रा, राजदेव सिंह, राकेश चौहान, रवि सिंह, सुनील यादव, चालक आर. अनिल मरावी की बड़ी सराहनीय भूमिका रही