January 17, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

शासकीय उचित मूल्य दुकान ग्राम छोटेकलुआ के संचालन हेतु आवेदन आमंत्रित…

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा) की खास रिपोर्ट

अनुविभागीय अधिकारी (रा.) के जानकारी अनुसार सर्वसाधारण आज जनता को सूचित किया जाता है। कि शासकीय उचित मूल्य दुकान छोटेकलुआ विकासखण्ड खड़गवां (आईडी क्रमांक-532004039) के संचालन किये जाने में ग्राम पंचायत छोटेकलुआ सरपंच, सचिव असमर्थ हैं। जिसकी सूचना प्राप्त है। इस हेतु आदिम जाति सहकारी समिति, बहुउद्देशीय सहकारी समिति, महिला स्वयं सहायता समूह, वन सुरक्षा समिति एवं अन्य समितियों से आवेदन आमंत्रित कर नियमानुसार आबंटन की कार्यवाही किया जाना है। अतः उपरोक्त संबंधितों से 10 जून 2024 से 24 जून 2024 तक कार्यालयीन समय तक पंजीयन प्रमाण पत्र, पासबुक की छायाप्रति एवं अन्य सम्यक दस्तावेज सहित आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा