यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट



मनेंद्रगढ़ -तहफ्फुज-ए-नामूस-ए- रिसालत एक्शन ट्रस्ट छत्तीसगढ़ मौहारापारा,मनेंद्रगढ जिला – एम. सी. बी. (छ.ग)ने
मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन, रायपुर, के नाम स्थानीय कलेक्टर को आवेदन सौंपा है।ट्रस्ट ने अपने आवेदन में मॉबलिचिंग के आरोपियों के विरूद्ध त्वरित कार्यवाही करते हुए मृतको के वारिसो एवं आहत को मुआवजा प्रदान करने तथा राज्य में इस प्रकार के घटना पर रोक लगाये जाने की मांग की है।
कलेक्टर को सौंपे गए आवेदन में ट्रस्ट ने यह लेख किया है। कि घटना 07 जून 2024 को पूर्वान्ह रात्रि लगभग 3:00 बजे रायपुर जिला के अंतर्गत पुलिस थाना आरंग क्षेत्र में स्थित महानदी पुल के पास समाज विरोधी तत्वों द्वारा घटित की गई।जहां सहारनपुर उत्तरप्रदेश के तीन मुस्लिम युवक चाँद खान, गुड्डू खान और सद्दाम खान को घेर लिया गया और गोवंश तस्करी का आरोप लगाते हुए उन्हें अमानवीय ढंग से मारपीट करके पुल के नीचे फेक दिया गया ।परिणाम स्वरूप चाँद खान और गुड्डू खान की मृत्यु हो गयी तथा सद्दाम खान का उपचार चल रहा है, जिसकी हालत काफी गंम्भीर है।
उक्त भयावह घटना के कारण राज्य के मुस्लिम समुदाय में आक्रोश का माहौल निर्मित हो गया है। स्पष्ट रूप से यह परिलक्षित हो रहा है कि उक्त घटना को योजनाबद्ध ढंग से अंजाम दिया गया है।यदि दोषी व्यक्तियो के विरूद्व त्वरित कार्यवाही कर उन्हे कठोर दण्ड से दण्डित नहीं किया जाता है ।और इस प्रकार के घटना की पुनरावृत्ति पर रोक लगाये जाने हेतु राज्य शासन द्वारा तत्काल आवश्यक कदम नही
उठाया जाता है। तो ऐसी स्थिति मे निश्चित रूप से राज्य में आपसी साम्प्रदायिक ,सद्भाव एवं गंगा-जमुनी तहजीब खतरे मे आ जाएगी।उक्त अमानवीय एवं गम्भीर आपराधिक घटना की निंदा राज्य के अधिकांश बुद्धजीवियो और समाजिक संगठनो द्वारा की जा रही है। तहफ्फुज-ए-नामूस-ए-रिसालत एक्शन ट्रस्ट छत्तीसगढ़ भी इसकी घोर निंदा करते हुए राज्य शासन से मांग करती है ।कि सक्षम अधिकारियो की टीम गठित कर मामले में निष्पक्ष जांच कर दोषी व्यक्तियो के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही करें।राज्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति पर रोक लगाये जाने हेतु त्वरित गति से विधि सम्यक भी समग्र कार्यवाही की जाये।अन्यथा की स्थिति मे राज्य के मुस्लिम समाज के लोग तद्सम्बंध में लोकतांत्रिक ढंग से आंदोलन करने के लिए विवश हो जायेगे। ट्रस्ट ने इस संबंध में महामहिम राष्ट्रपति, नई दिल्ली।महामहिम राज्यपाल , राज भवन, रायपुर (छ.ग.)
मुख्य मंत्री, लखनऊ (उ.प्र.) एवं
पुलिस महानिदेशक, पुलिस हेड क्वार्टर रायपुर (छ.ग.) को भी पत्र प्रेषित किया है।
More News
राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस पर स्वास्थ्य मंत्री छत्तीसगढ़ शासन ने किन-किन चिकित्सकों का सम्मान करना है?….बताना भूल गए
अवैध शराब सहित आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे…
प्रदेश में अवैध अप्रवासियों की सूचना के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर हुआ जारी..