January 19, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

पीईटी एवं पीपीएचटी प्रवेश परीक्षा 13 जून को परीक्षार्थियों के लिए दिशा निर्देश जारी…

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा 13 जून 2024 दिन गुरूवार को पीईटी ¼PET24½ एवं पीपीएचटी ¼PPHT24½ प्रवेश परीक्षा प्रातः 9ः00 बजे से 12ः15 बजे तक एवं दोपहर 02ः00 बजे से शाम 05ः15 बजे तक कुल दो पालियों में परीक्षा केंद्र शासकीय विवेकानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय मनेंद्रगढ़ जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (छ.ग.) में आयोजित किया जाना है। अतएव परीक्षार्थियों हेतु निम्नानुसार दिशा निर्देश जारी किया जाता है। परीक्षा दिवस को प्रत्येक परीक्षार्थी लगभग एक घंटे पूर्व अपने परीक्षा केंद्र में उपस्थित होंगे, जिससे उनके मूल पहचान पत्र से उसकी पहचान किया जा सके एवं परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति दी जा सके। परीक्षार्थी परीक्षा दिवस के एक दिवस पूर्व ही अपने केंद्र की भौगोलिक स्थिति से भली-भांति परिचित हो जाये। परीक्षा प्रारंभ होने के पश्चात् किसी को भी परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा। परीक्षार्थियों को अपना फोटोयुक्त मूल आई.डी. प्रूफ जैसे मतदाता पहचान पत्र, ड्रायविंग लायसेंस, पेन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, विद्यालय का फोटोयुक्त परिचय पत्र, फोटोयुक्त अंकसूची मूलरूप में (फोटो कॉपी मान्य नहीं) परीक्षा दिवस में परीक्षा केंद्र में लाना अनिवार्य होगा। मूल पहचान पत्र के अभाव में परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा।