यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट

हम आपको बता दें कि मनेंद्रगढ़ विधानसभा के विधायक तथा छत्तीसगढ़ राज्य में स्वास्थ्य मंत्री मान. श्याम बिहारी जयसवाल जी द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र में एक के बाद एक दनादन सौगातो की बौछार लगा दी है। जिससे जनता को एक नई किरण की उम्मीद दिखाई दे रही जो एक तरह से कहा जाए क्षेत्र का विकास प्रगति पर है। जिससे आने वाले समय में जनता को इसका बड़ा लाभ मिल सकेगा वही उक्त क्रम मे दिनांक 12/6/24 को स्वास्थ्य मंत्री छ.ग शासन मान. श्याम बिहारी जयसवाल जी द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र का दौरा करते हुए संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देशित किया गया उक्त कार्य इस प्रकार से हैं। 1-मनेन्द्रगढ के आमाखेरवा में 220 बेड का सिविल हॉस्पिटल तथा एमसीएच बिल्डिंग हेतु भूमि चिन्हांकित करते हुए निरीक्षण किया गया तत्पश्चात स्वास्थ्य एवं शिक्षा को बढ़ाने के उद्देश्य से प्रस्तावित परसगढी में मेडिकल कॉलेज ,तथा इसी कड़ी में साजापहाड रोड को करीब 7 मीटर चौड़ीकरण किये जाने अधिकारियों को निर्देशित किया गया जीएम कांप्लेक्स चिरमिरी में उद्यानिकी महाविद्यालय, चित्ताझोर पोड़ी में पॉलिटेक्निक कॉलेज, चित्ताझोर पोड़ी चिरमिरी जिला अस्पताल ,सैदा और मझौली के बीच कृषि महाविद्यालय , खड़गवां में सीएचसी अस्पताल निर्माण ,खड़गवां रतनपुर में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान , जैसे आदि की बौछार लगा दी है। जिससे संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र की जनता को एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। उक्त वजह से खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। ऐसा बताया जा रहा है। इसके पूर्व भी नागपुर चिरमिरी रेल हाल्ट की सौगात भी मनेंद्रगढ़ शहर वासियों को प्राप्त हो चुकी है। जिसका कार्य भी अपने स्तर पर प्रारंभ हो चुका है।

More News
खनिज निरीक्षक से हुज्जत बाजी करना ट्रैक्टर संचालक पड़ा भरी… कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर …किया गिरफ्तार
रन फार (यूनिटी) अंतर्गत हो रहे विविध कार्यक्रम…. थाना – जनकपुर पुलिस सहित जनप्रतिनिधि हुए शामिल …
चोरी के प्रकरण पर सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ पुलिस को मिली कामयाबी…01 चढ़ा हत्थे पहुंचा (सलाखों )के पीछे…