यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट




लोगों को सताने लगी अपने आशियाने की चिंता
नेता प्रतिपक्ष ने कलेक्टर और महाप्रबंधक से मिलकर रखी बात.
एमसीबी-जिला प्रशासन की मांग पर कॉलरी प्रबंधन द्वारा एसईसीएल हसदेव क्षेत्र के खोंगापानी और एकतानगर में वर्षों से कॉलरी के मकानों में काबिज लोगों को मकान खाली करने का नोटिस मिलने के बाद अब उनके माथों पर चिंता की लकीर साफ दिखाई दे रही है। बरसात से ठीक पहले मकान खाली करने का नोटिस मिलने से लोग बेहद चिंतित दिखाई पड़ रहे है।
इस संबंध में एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए नेता प्रतिपक्ष और पार्षद वार्ड क्र.04 नगर पंचायत खोंगापानी जगदीश मधुकर ने बताया की वर्षों से काबिज लोगों को मकान ना
खाली करना पड़े। इस संबंध में जिला एमसीबी के कलेक्टर डी.राहुल वेंकट एवं महाप्रबंधक हसदेव क्षेत्र एस.के. मिश्रा से मुलाकात कर उनके द्वारा आवेदन पत्र दिया गया है।
आवेदन पत्र में उल्लेख किया गया है की एस.ई.सी.एल. प्रबंधन वेस्ट झगराखांड कॉलरी द्वारा नगर पंचायत खोंगापानी में एसईसीएल द्वारा मकान खाली करने के लिये दिये गये आदेश संदर्भ SECL/Estate officer(JKD)/EVO/2024/ Dt 27-05-2024 में एकतानगर, सी.आर.ओ. कैम्प, आई.डब्ल्यु.एस.एस. कॉलोनी, लाईन दफाई, बी-सीम, पक्का धौड़ा, 72 माईस, 56 दफाई, जो कि वेस्ट झगराखांड कॉलरी के अंतर्गत आता है। इस स्थान में निवासरत् व्यक्तियों को मकान खाली करने का निर्देश दिया गया है। प्रार्थीगण महोदय को ज्ञात कराना चाहते है कि खोंगापानी में निवास कर रहे रहवासी लगभग 20 से 25 वर्षों से इसी स्थान पर रह रहें है और अपना व्यापार, नौकरी कॉलरी में मजदूरी कर रहें है एवं जिन मकानों में वह लोग रह रहे है वह पहले से ही जर्जर हालत में है जिसमें मरम्मत कराकर वे लोग अपने परिवार के साथ निवास कर रहे है। महोदय परन्तु आज अचानक इस प्रकार के आदेश से लोगों के रहने के साथ खोंगापानी के अस्तित्व पर भी सवाल खडा हो गया है क्योकि खोंगापानी का अस्तित्व ही इन्ही लोगों से है। यदि लोग ही नही रहेंगे तो खोंगापानी का अस्तित्व भी नही बचेगा। इसलिए महोदय इस प्रकार के आदेश को निरस्त करने का आदेश देते हुए अन्य किसी निष्कर्ष पर विचार किया जाये जिससे जनता हित सर्वोपरी हो।
नेता प्रतिपक्ष जगदीश मधुकर ने जिला कलेक्टर और महाप्रबंधक हसदेव क्षेत्र से निवेदन किया है कि आदेश को निरस्त कराये जाने की कृपा की जाये ताकि रहवासियों को किसी भी प्रकार की असुविधा होने की संभावना ना हो और बिना किसी परेशानी के अपना जीवन यापन कर सकें।
More News
जिले के सभी नगरीय निकायों की मतगणना सुव्यवस्थित, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी रूप से हुआ संपन्न…
दुर्घटना कारित करने वाला आरोपी…चढ़ा झगराखाड पुलिस के हत्थे
इंटरनेशनल दौड़ प्रतियोगिता में…एमसीबी जिले के 02 महिलाओं ने रचा इतिहास…