विरेन्द्र कुमार गुप्ता जिला ब्योरो चीफ (अनुपपुर) की खास रिपोर्ट

हम आपको बता दें कि जिला अनुपपुर क्षेत्र अंतर्गत थाना रामनगर पुलिस द्वारा अवैध रेत परिवहन करते टैक्टर को पकड़ कार्यवाही किया गया है।जिस संबंध में थाना रामनगर पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है।कि दिनांक 22/6/24 को मुखबिर सूचना पर सगरा तालाब बड़काटोला ऊरा में स्वराज 834xm सोल्ड नीले कलर का इंजन नंबर 331008/SZF02167 चेचिस नंबर WZTF25428155963 में आरोपी टैक्टर चालक शिवकुमार सिंह गोड़ आ. गोविद सिंह गोड़ उम्र करीब 31 वर्ष निवासी -ग्राम ऊरा के कब्जे से टैक्टर ट्राली में लगभग 2 घन मीटर रेत पकड़ा गया जिसके संबंध टैक्टर चालक से जानकारी ली गई जो रेत के संबंध में कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं किया जो वाहन चालक शिवकुमार सिंह पिता गोविंद सिंह उम्र करीब 31 वर्ष निवासी -ग्राम ऊरा के कब्जे से टैक्टर ट्राली किमत करीब 3 लाख रुपए व अवैध रेत 2 घन मीटर किमत 2000/रू.को जप्त किया गया तथा वाहन चालक तथा वाहन मालिक प्रेम सिंह गोड़ आ. बंधु सिंह गोड़ उम्र लगभग 50 वर्ष निवासी -ग्राम निमहा के विरुद्ध थाना रामनगर के अप .क्र 252/24 धारा 379,411,34 ता.हि एवं 4/21 खनिज अधिनियम कायम कर दोनों आरोपियों को मान.न्यायालय में उपस्थित होने नोटिस देकर छोड़ा गया।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक अनुपपुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुपपुर के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी कोतमा के निर्देशन पर थाना प्रभारी/ निरीक्षक अमर वर्मा के नेतृत्व में स.उ.नि अशोक सिंह,प्र.आर सनत द्विवेदी,आर.मनोज उपाध्याय,आर.अनुराग सिंह,आर.अनुराग भार्गव,आर.राहुल प्रजापति की बड़ी सराहनीय भूमिका रही
More News
उज्जवल दीवान के नेतृत्व में संयुक्त पुलिस परिवार विधानसभा घेराव करने निकला पुलिस ने रोका…
खड़गवां पुलिस को 72 लीटर अवैध शराब पकड़ने में मिली सफलता …
कला किसी पहचान की मोहताज नहीं…बना चर्चा का विषय…