यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास खबर

वृक्षारोपण के लिए जागरूकता गीत आयुष नामदेव ने किया तैयार.
आओ मिलकर एक पेड़ लगाए हरियाली की चुनर पहनाए है.
एल्बम सॉन्ग का पोस्ट हुआ लॉन्च जल्दी यूट्यूब चैनल पर होगा रिलीज.
बैकुंठपुर कोरिया/ हम आपको बता दें कि कोरिया जिले क्षेत्र अंतर्गत वन परिक्षेत्र अधिकारी द्वारा एक एलबम लांच किया गया है।जो इस प्रकार हैं कि आओ मिलकर एक पेड़ लगाए हरियाली की चुनर पहनाए है ।नामक एल्बम के पोस्टर लॉन्चिंग कोरिया वन मंडल के सेमिनार हॉल में संपन्न हुआ जिस दौरान डीएफओ श्रीमती प्रभाकर खलखो ,वन विभाग बैकुंठपुर के एस. डी. ओ अखिलेश मिश्रा , प्रेस काउंसिल ऑफ कोरिया के अध्यक्ष प्रवीन्द सिंह, कोषाध्यक्ष अरुण जैन सहित वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी की उपस्थिति में उक्त पोस्ट लॉन्चिंग का कार्यक्रम संपन्न किया गया जिसमें अधिक से अधिक वृक्षारोपण हो इस उद्देश्य से बैकुंठपुर के युवा गायक आयुष नामदेव ने एक एल्बम तैयार किया जिसमें वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से यह वृक्षारोपण गीत तैयार किया गया आओ मिलकर एक पेड़ लगाए हरियाली की चुनर पहनाए नामक इस गीत को आयुष नामदेव ने गाया और लिखा है ।इसके निर्देशक लेख सुंदरानी संगीत ने दिया है। रायपुर के विनोद वर्मा ने साथ ही वीडियोग्राफी फिल्म प्रोडक्शन हिमांशु साहू के द्वारा की गई !
यह गीत जल्द ही आयुष नामदेव के ऑफिशल यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध होगा साथ ही स्पॉटिफाई, गाना,अमेजॉन म्यूजिक एप्पल म्यूजिक हंगामा म्यूजिक के साथ सारे म्यूजिक प्लेटफार्म ऐप पर उपलब्ध होगा !
कोरिया वन मंडल की डीएफओ यक्ष प्रभाकर खलखो ने आयुष नामदेव के कार्य की सराहना की साथ ही सेमिनार हॉल में आयुष नामदेव गाने की दो पंक्ति गुनगुना कार्यक्रम की शुरुआत की गई ।
More News
उज्जवल दीवान के नेतृत्व में संयुक्त पुलिस परिवार विधानसभा घेराव करने निकला पुलिस ने रोका…
खड़गवां पुलिस को 72 लीटर अवैध शराब पकड़ने में मिली सफलता …
कला किसी पहचान की मोहताज नहीं…बना चर्चा का विषय…