यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास खबर
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा 30 जून 2024 को प्री.बी.एड.(B.ED.) और प्री.डी.एल.एड (D.EL.ED.) 2024 की प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। ये परीक्षाएं जिले के पांच परीक्षा केन्द्रों में दो पालियों में आयोजित होंगी। प्री.बी.एड. परीक्षा प्रातः 10 बजे से 12:15 बजे तक और (D.EL.ED.) 2024 की परीक्षा दोपहर 02:00 बजे से 04:15 बजे तक होगी।
परीक्षार्थियों के लिए निम्नलिखित दिशा.निर्देश जारी किए गए हैं
. प्रत्येक परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा प्रारंभ होने से एक घंटे पूर्व उपस्थित होना अनिवार्य है जिससे उनके मूल पहचान पत्र से पहचान की जा सके और परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति दी जा सके।
. परीक्षार्थियों को परीक्षा दिवस से एक दिन पूर्व अपने परीक्षा केन्द्र की भौगोलिक स्थिति से भली.भाँति परिचित होना होगा। परीक्षा प्रारंभ होने के बाद किसी भी परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
. परीक्षार्थियों को फोटोयुक्त मूल आई०डी० प्रूफ जैसे मतदाता पहचान पत्र ड्राइविंग लाइसेंस पैन कार्ड आधार कार्ड पासपोर्ट विद्यालय का फोटोयुक्त परिचय पत्र या फोटोयुक्त अंकसूची मूलरूप में लाना अनिवार्य है। फोटो कॉपी मान्य नहीं होगी। मूल पहचान पत्र के अभाव में परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
. परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाना वर्जित रहेगा ।
उपरोक्त दिशा.निर्देशों का पालन सुनिश्चित कर परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे
More News
अरुण देव गौतम बने छत्तीसगढ़ के नये डीजीपी…
डॉ. आर.एन.एस. बी.एड. कॉलेज मौहारपारा में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन…
टैक्सी यूनियन राष्ट्रीय अध्यक्ष का (छत्तीसगढ़)एक दिवसीय प्रवास हुआ सम्पन्न… कई पदाधिकारी रहे उपस्थित ….