यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास खबर
छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने हाल ही में कई अधिकारियों का स्थानांतरण और नवीन दायित्व सौंपे जाने का आदेश जारी किए हैं। आदेश क्रमांक बी.1.1/2024 /एक/4 दिनांक 12 मार्च 2024 के अनुसार श्री मूलचंद चोपड़ा डिप्टी कलेक्टर जिला मनेंद्रगढ़.चिरमिरी.भरतपुर के डिप्टी कलेक्टर दंतेवाड़ा के पद पर स्थानांतरित किया गया है। इसके अतिरिक्त श्री एम .ई. ईराकी अधीक्षक भू.अभिलेख के 30 जून को अधिवार्षिकी आयु पूर्ण करने के फलस्वरूप सेवानिवृत्त होने के कारण अन्य अधिकारियों को नए दायित्व सौंपे गए हैं।इस आदेश के तहत निम्नलिखित अधिकारियों को अस्थायी रूप से नए कार्यभार सौंपे गए हैं जिसमे श्री प्रवीण कुमार भगत डिप्टी कलेक्टर को नवीन कार्यभार अनुविभागीय अधिकारी {रा.} भरतपुर श्री बी. एस. मरकाम डिप्टी कलेक्टर को नवीन कार्यभार प्रभारी अधिकारी.राजस्व एवं भू.अभिलेख सुश्री मनीषा देंवागन नजूल तहसीलदार मनेन्द्रगढ़ को नवीन कार्यभार अधीक्षक भू.अभिलेख शाखा पूर्व अधीक्षक श्री एम .ई. ईराकी के स्थान पर कार्यभार दिया गया है ।श्री मूलचंद चोपड़ा को आज दिनांक 01 जुलाई को अपराह्न डिप्टी कलेक्टर दंतेवाड़ा के पद पर भारमुक्त किया गया है। पूर्व में प्रसारित सभी आदेश इस आदेश के अनुसार परिवर्तित एवं संशोधित माने जाएंगे
More News
थाना – झगराखाड पुलिस की ताबड़तोड़ प्रभावी कार्यवाही…52 पत्तों के सौदागर चढ़े हत्थे
किशोर कुमार के 38 वी. पुण्य तिथि के उपलक्ष्य पर आयोजित किया गया संगीत कार्यक्रम…
जी.एस.टी -2.0 पर देखें ट्रैक्टर सहित खेती उपकरणों के दाम … देखिए कितना घटा बजट …खास रिपोर्ट