यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास खबर


हम आपको बता दें कि एमसीबी जिला क्षेत्र अंतर्गत सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ का एक बड़ा ही सनसनीखेज मामला मीडिया के प्रकाश में आया है। जहां पुलिस से हुज्जत बाजी करना एक युवक को भारी पड़ा है। उक्त संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है।कि थाना मनेंद्रगढ़ सिटी कोतवाली में ललन सिंह निवासी वार्ड क्रमांक 11 काली मंदिर के पास थाना मनेंद्रगढ़ द्वारा उपस्थित हो जानकारी से सूचना /से अवगत कराया गया कि इसका दमाद रितेश सिंह राजपूत दिनांक 27/6/24 को अपने सास ससुर के साथ लड़ाई झगड़ा कर रहा है ।जाकर शांत कराइये उक्त प्राप्त सूचना पर सिटी कोतवाली पुलिस हमराह स्टाफ आरक्षक सहदेव सिंह, उत्तरा कुमार कश्यप, चालक आरक्षक रोशन उईके घटना की जानकारी से मौके पर पहुंच मय शासकीय वाहन से समझाइश देने पहुंचे थे। तभी अभियुक्त/आरोपी -रितेश सिंह राजपूत जो शराब के नशे में मदहोश था । तथा उत्तर प्रदेश (बलिया )से अपने ससुराल मनेंद्रगढ़ आया हुआ था। के द्वारा पुलिस टीम के साथ हुज्जत बाजी करते हुए गाली -गलौज कर पुलिस स्टाफ का वर्दी पकड़ फाडने की कोशिश की गई जिस पर प्रार्थी- आरक्षक सहदेव सिंह की शिकायत पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल आरोपी को सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा अपने हिरासत में ले थाना मनेंद्रगढ़ लाया गया जहां प्रार्थी- आरक्षक सहदेव सिंह की रिपोर्ट पर सिटी कोतवाली के अप.क्र 217/24 धारा 186,294,323,332,353,506 ipc का अपराध पंजीबद्ध करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर मान. न्यायालय के न्यायिक अभिरक्षा में पेश कर जेल दाखिला कर दिया गया है।
More News
उज्जवल दीवान के नेतृत्व में संयुक्त पुलिस परिवार विधानसभा घेराव करने निकला पुलिस ने रोका…
खड़गवां पुलिस को 72 लीटर अवैध शराब पकड़ने में मिली सफलता …
कला किसी पहचान की मोहताज नहीं…बना चर्चा का विषय…