January 26, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं को लेकर किया समीक्षा बैठक…

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास खबर

कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार डिप्टी कलेक्टर प्रितेश राजपूत ने आज कलेक्टर सभा कक्ष में महिला एवं बाल विकास विभाग के महिला सेक्टर सुपरवाइजर के साथ समीक्षा बैठक की। डिप्टी कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की गहन समीक्षा की। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग का कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है। जिसमे महिलाओं और बच्चों के विकास के लिए महिला बाल विकास विभाग का दायित्व जवाबदेही पूर्वक निर्वहन करना होता है। डिप्टी कलेक्टर ने जल शक्ति से नारी शक्ति अभियान के तहत सभी आंगनबाड़ी केन्द्र में पॉच पौधा वृक्षा रोपण के तहत फलदार पौधे देकर आंगनबाड़ी केन्द्रों में रोपण के लिए प्रेरित करने को कहा जिससे कि आने वाली पीढ़ियों के बच्चों को उनके शारीरिक स्वास्थ्य के लिए फल मिल सके। उन्होंने आगे कहा कि लगाए गए पौधों को विशेष रूप से ध्यान रखते हुए बड़ा करें । साथ ही जिले के सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को आंगनबाड़ी केन्द्रों को 9:30 बजे से 3:30 बजे तक खुला रखने के निर्देश दिए है । इस समीक्षा बैठक के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिका, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पदों पर भर्ती प्रक्रिया की परियोजना वार जानकारी ली और भर्ती प्रक्रिया समय अवधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का कार्य में कुशलता के लिए उनको अच्छे से जानकारी दी जाए। बैठक में उपस्थित महिला सुपरवाइजरों से कहा कि पोषण ट्रैकर ऐप में डेटा प्रविष्टि में गलतियां न करें सही जानकारी प्रविष्ट करें एवं बच्चों के रेडी टू ईट वितरण की एंट्री करने के निर्देश दिए। डिप्टी कलेक्टर ने कहा कि सभी सभी महिला सेक्टर सुपरवाइजर अपने कार्यक्षेत्र में गर्भवती महिलाओं एवं शिशुवती माताओं एवं एनीमिक महिलाओं के स्वास्थ्य पर योजना बनाकर महीने में दो महीने में एक बार बाल संदर्भ शिविर करने के निर्देश दिए है । उन्होंने आगे कहा कि सरकार द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना, मिशन वात्सल्य योजना, बेटी बचाओ.बेटी पढ़ाओ, पोषण पुनर्वास केन्द्र, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं कन्या विवाह योजनाओं का लाभ सभी पात्र महिलाओं व हितग्राहियों को देना सुनिश्चित करें । डिप्टी कलेक्टर ने इस बैठक में विभाग द्वारा संचालित महतारी वंदन योजना की समीक्षा कर प्राप्त राशि के उपयोग सुनिश्चित करने एवं योजना से लाभान्वित करने एवं इस योजना से संबंधित जानकारी गांवों में देने को कहा साथ ही सभी पात्र हितग्राहियों की आधार कार्ड, बैंक अकाउंट, मोबाइल नम्बर और फोटो अपडेट करने को कहा है । साथ ही सेक्टर सुपरवाइजर को क्षेत्र में सतत भ्रमण कर अपने कार्यों को जिम्मेदारी पूर्वक करने के लिए कहा । उन्होंने आखरी में सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में शाला प्रवेश कराने के लिए कहा है साथ ही जिले के सभी ब्लाकों में बाल विवाह रोकने के लिए लोगों के बीच जाकर जागरूक अभियान चलाने के लिए निर्देशित किए है ।