यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास खबर
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खड़गवां द्वारा सर्वसाधारण सूचित किया जाता है कि शासकीय उचित मूल्य दुकान रतनपुर (आई.डी.क्र. 532004046) का निरीक्षण जिला खाद्य अधिकारी श्री संजय ठाकुर, खाद्य निरीक्षक खड़गवां श्री दीपक कुमार प्रधान एवं खाद्य निरीक्षक मनेन्द्रगढ़ श्री सदानंद पैकरा द्वारा किया गया। कार्यालय को प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन अनुसार जांच में गंभीर अनियमितता पाई गयी। संचालनकर्ता एजेंसी ग्राम पंचायत रतनपुर को आबंटित शा.उ.मू.दुकान रतनपुर आई.डी. क्र.532004046 को निरस्त कर नजदीकी शा. उ. मू. दुकान कोड़ागी आईडी.क्र. 532004072 (रोशनी महिला स्व. सहायता समूह कोड़ागी) में संलग्न किया गया है। इस हेतु आदिम जाति सहकारी समिति, बहुउद्देशीय सहकारी समिति, महिला स्वयं सहायता समूह, वन सुरक्षा समिति एवं अन्य समितियों से आवेदन पत्र आमंत्रित कर नियमानुसार आबंटन की कार्यवाही किया जाना है। अतः उपरोक्त संबंधितों से 09 जुलाई 2024 से 23 जुलाई 2004 कार्यालयीन समय तक पंजीयन प्रमाण पत्र, पासबुक की छायाप्रति एवं अन्य सम्यक दस्तावेज सहित आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है। निर्धारित तिथि पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।
More News
संयुक्त मसीही सेवा समिति (छत्तीसगढ़) के तत्वावधान में निकाली गई रैली …सौंपा ज्ञापन
नशे के विरुद्ध कबीरधाम पुलिस का एक और बड़ा प्रहार 2 क्विंटल से अधिक गांजा बरामद… 02 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार लगभग 70 लाख की जप्ती…
हादसों पर रोकथाम – जिले में शुरू होगी गौधाम योजना शासन की पहल -सड़कों से हटेंगे मवेशी, गौधामों में मिलेगा आश्रय…