यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा) की खास खबर
कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार जिले में विधानसभा वार जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जाना है जिसके लिए जिलाधिकारी एवं कर्मचारियों की बैठक कार्ययोजना तैयार किया गया है। विगत दिवस 11 जुलाई 2024 को ग्राम पंचायत भौंता में 5 ग्राम पंचायतों नारायणपुर, छिपछिपी, बंजी, बुंदेली तथा पाराडोल को सम्मिलित जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया था। इसी प्रकार आने वाले दिनों में 25 जुलाई 2024 दिन गुरूवार को ग्राम पंचायत अक्तवार में 5 ग्राम पंचायतों अक्तवार, भगवानपुर, च्यूल, खोहरा तथा कुदरा को सम्मिलित कर विकासखण्ड भरतपुर में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जाना है। 08 अगस्त 2024 दिन गरूवार को 5 ग्राम पंचायतों अखराडांड, बरमपुर, भुकभुकी, मंझौली तथा सैंदा को शालिम कर विकासखण्ड खंडगवां के ग्राम पंचायत बरमपुर में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जाना है। 22 अगस्त 2024 दिन गरूवार को 8 ग्राम पंचायतों चांटी, डोगरीटोला, घटई, जमथान, कंजिया, मलकडोल, पतवाही तथा मन्नौढ़ को शामिल कर विकासखण्ड भरतपुर के कंजिया में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जाना है। 12 सितम्बर 2024 दिन गुरूवार को 5 ग्राम पंचायतों सोनहरी, बाला, घुटरा, बिहारपुर तथा बडगांवखुर्द को शामिल कर विकासखण्ड मनेंद्रगढ़ के ग्राम पंचायत गरूडोल में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जाना है इसी प्रकार 27 सिंतम्बर 2024 दिन शुक्रवार को 5 ग्राम पंचायतों कमर्जी, मुर्किल, नौगई, नेउर तथा ठिसकोली को शामिल कर विकासखण्ड भरतपुर के ग्राम पंचायत कमर्जी में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन करने हेतु कार्ययोजना तैयार किया गया है। जिसमें जिला कलेक्टर श्री डी. राहुल वेंकट ने ग्रामीण जनों से अधिक से अधिक संख्या में शिविर में उपस्थित होकर शासकीय योजनाओं का लाभ लेने का आग्रह किया है।
More News
अरुण देव गौतम बने छत्तीसगढ़ के नये डीजीपी…
डॉ. आर.एन.एस. बी.एड. कॉलेज मौहारपारा में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन…
टैक्सी यूनियन राष्ट्रीय अध्यक्ष का (छत्तीसगढ़)एक दिवसीय प्रवास हुआ सम्पन्न… कई पदाधिकारी रहे उपस्थित ….