August 31, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

राधा स्वामी संगठन मनेंद्रगढ़ द्वारा एक मुहिम अंतर्गत की जा रही जरूरतमंदों की मदद… बना चर्चा का विषय

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट

हम आपको बता दें कि राधा स्वामी संगठन द्वारा निरंतर सेवा भाव से पृथक -पृथक तरह से जरूरतमंदों को संगठन की ओर से मदद की जा रही है। जिस संबंध में बीते दिनों दिनांक 5/7/24 को भी एक पीड़ित की मदद कन्यादान के रूप में किया गया है। जो अब आकर्षण का केंद्र भी बनता जा रहा है। ऐसा भी बताया‌ गया है। वही उक्त विषय पर संगठन द्वारा दी गई जानकारी अनुसार राधा स्वामी संगठन मनेंद्रगढ़ जिला एमसीबी ( छ.ग ) द्वारा प्रदेश कार्यालय से कन्यादान योजना के तहत एक कन्या को विवाह सामग्री प्रदान की गई है। एवं उक्त क्रम में बताया गया कि शकील कुरैशी की कन्या का विवाह था। तथा उक्त विवाह सामग्री को मनेंद्रगढ़ क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 5 मौहारपारा के शकील कुरैशी ने प्राप्त किया उक्त सामग्री निम्न प्रकार से है। जैसे -दीवान पलंग, सोफा सेट 3+2, फ्रिज , अलमारी, टेलीविजन, मिक्सी, स्टील बर्तन सेट, गद्दा, तकिया, दीवाल घड़ी, ड्रेसिंग टेबल, कूलर , ट्रॉली बैग, सिलाई मशीन, मोबाइल, कुकर, इत्यादि सामग्री संगठन द्वारा कन्यादान स्वरूप भेंट किया गया जिस दौरान वार्ड पार्षद मो. इमरान खान, संगठन जिला प्रभारी मो. आलम शाह , कार्यालय प्रभारी मो. फखरुद्दीन, विधानसभा प्रभारी शाहिद अली कुरैशी , एवं जैनब बेगम , हमीदा बेगम, मुसर्रत खातून, प्रीति, इब्राहिम अहमद, गोपाल सिंह मरावी, मनोज चक्रधारी, रंगदेव सिंह, उपस्थित रहे तत्पश्चात राधा स्वामी संगठन द्वारा यह भी जानकारी दी गई की करीब पिछले 14 वर्षों से इसी प्रकार की कई योजनाएं चलाई जा रही है। जिसमें मुख्य योजना कन्यादान है। इसके साथ ही अन्य योजना भी संचालित किया जा रहा है कन्यादान उपहार योजना, और वाहन योजना, तथा आवास योजना भी शामिल है।