January 17, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

पटना में ट्रक से डीजल चोरी: पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर ब्रेजा कार और 145 लीटर डीजल किया बरामद…

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट

अप.क्र – 176/2024

धारा – 305 BNS

आरोपियों का नाम –

  1. विजय कुमार चौबे आ. भवन अमृता किशोर निवासी ग्राम चंदौली,
  2. सुमन कुमार पांडे आ. स्व.रामचंद्र पांडेय उम्र लगभग 25 वर्ष निवासी रनर थाना पटना

दिनांक 09 जुलाई 2024 को प्रार्थी -कुलदीप सिंह पिता मेजर सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी पटना के द्वारा लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपने ट्रक में डीजल भरवाकर अपने घर के पास ट्रक खड़ा किया था। उसी रात्रि में किसी अज्ञात चोर द्वारा ट्रक का तेल टंकी को तोड़कर करीब दो 200 लीटर डीजल चोरी कर लिया गया है।

उक्त रिपोर्ट पर थाना पटना में अप.क्र 176/2024 धारा 305 BNS का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

विवेचना के दौरान थाना की टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि झुमरपारा पटना में एक अज्ञात ब्रेजा कार की डिक्की में जरकिन भरकर डीजल रखा है। उक्त सूचना के आधार पर मुखबीर के बताए स्थान पर ब्रेजा कार वाहन में रखे डीजल करीब 145 लीटर डीजल कीमती करीब 13,485/- एवं एक ब्रेजा कर जिसकी कीमत करीब 06 लाख रुपए तथा चोरी हेतु प्रयोग सामग्री को जप्त कर आरोपी विजय कुमार चौबे पिता भवन अमृता किशोर निवासी ग्राम चंदौली को जी नंदा हॉस्पिटल के पीछे थाना चंदौली जिला चंदौली (उत्तर प्रदेश) एवं आरोपी- सुमन कुमार पांडे पिता स्वर्गीय रामचंद्र पांडेय उम्र 25 वर्ष निवासी रनर थाना पटना को गिरफ्तार पर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।