विपिन खुरसेल ब्लॉक रिपोर्टर (चिरमिरी)की खास रिपोर्ट
हम आपको बता दें कि उत्तराखंड के देहरादून में 13 एवं 14 जुलाई को वर्ल्ड कप ट्रायल फेडरेशन कप पावरलिफ्टिंग संपन्न हुआ जिसमें चिरमिरी के रवि कुमार तथा दिवस प्रसाद और बिलासपुर से निसार अहमद उर्फ (राजू खान)ने गोल्ड मेडल हासिल किया और अक्टूबर में पुर्तगाल में होने वाले वर्ल्ड कप चैंपियनशिप में सिलेक्शन भी हुआ है।
वही खिलाड़ियों ने यह बताया कि हमें बहुत हर्ष और इस बात की खुशी है। कि हम अपने देश भारत का प्रतिनिधित्व पुर्तगाल में करेंगे और अपने भारत का नाम अपने क्षेत्र का नाम छत्तीसगढ़ का नाम और( एम सी बी ) जिले का नाम रोशन करेंगे
गौरतलब है कि एक ओर आज की नव युवा पीढ़ी के अधिकांश युवा नशे की गर्त में समाते चले जा रहे हैं। किंतु आज भी कुछ ऐसे युवा भी हैं। जो अपने क्षेत्र का अपने शहर का ही नहीं अपितु छत्तीसगढ़ एवं भारत का नाम रौशन कर रहे हैं। बना चर्चा का विषय लोग दे रहे अपनी शुभकामनाएं एवं बधाई ऐसा भी बताया जा रहा
More News
थाना- खड़गवां पुलिस की कार्यवाही… अवैध कबाड़ परिवहन करते पिकप वाहन हुई जप्त… जांच जारी
खोगापानी क्षेत्र में हो रहे विकास कार्य … नगर पंचायत अध्यक्ष के अथक प्रयासों से नए आयाम को स्थापित कर रहा कोयलांचल क्षेत्र…
आयुक्त ने यात्री प्रतिक्षालय, सुलभ शौचालय, गौठान सहित अन्य व्यवस्थाओं का लिया जायजा…