यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट






मनेंद्रगढ़/हम आपको बता दें कि विगत दिनों मोहर्रम पर्व था। जिसके मद्देनजर एमसीबी पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तादी के साथ वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन के आधार पर सक्रिय रूप से नजर आई वही एसडीओपी मनेंद्रगढ़ ए. टोप्पो सहित थाना प्रभारी सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ अमित कश्यप स्वयं पैदल मार्च करते शहर का जायजा ले पुलिस टीम की मॉनिटरिंग भी करते नजर आए। मोहर्रम का पर्व हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हसन- हुसैन की कर्बला में मिली शहादत को लेकर ताजिए के रूप में मनाया जाता है। उक्त ताजिया को शहर के विभिन्न जगहों जैसे – मौहारपारा,लोकों कालोनी,जे.के.डी रोड इत्यादि जगहों से निकलते हुए बाल्मिक चौक पर उक्त सभी ताजिया को लाया गया है। जहां समाज के लोगों द्वारा अपने-अपने कला का प्रदर्शन करते हुए उक्त सभी ताजिये का मिलान कराया गया जहां से बस स्टैंड मार्ग को होते हुए लालपुर कर्बला ले जाकर ठंडा किया गया। उक्त दौरान विभिन्न जगहों पर लंगर का आयोजन भी किया गया है।

More News
सोनहत के वनांचल ग्रामों में खराब सोलर प्लांटों से पसरा अंधेरा… सांसद प्रतिनिधि ने अपनी आवाज की बुलंद
कोरिया- पुलिस की बड़ी कामयाबी…02 ठगों को मान.न्यायालय ने सुनाई सजा ….वहीं 02 फरार भी (हरियाणा) से चढ़े हत्थे….
नशे- के विरुद्ध सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ पुलिस की बडी कार्यवाही…01 आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे …