March 23, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लोकसभा सांसद तोखन साहू होंगे मुख्य अतिथि…

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट

जिला मुख्यालय के आमा खेरवा ग्राउंड करेंगे ध्वजारोहण.

  जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह भव्य एवं गरिमामय ढंग से मनाया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं मार्च पास्ट का आज अंतिम रिर्हसल किया गया। इस रिर्हसल में जिला पुलिस बल, नगर सैनिकों द्वारा आकर्षक मार्चपास्ट किया गया। इसके साथ ही स्कूली बच्चों के द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मनेंद्रगढ़ में लोकसभा सांसद श्री तोखन साहू (माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री आवास और शहरी कार्य विभाग भारत सरकार) को मुख्य अतिथि निर्धारित किया गया है। लोकसभा सांसद श्री तोखन साहू द्वारा जिला मुख्यालय के आमारखेरवा ग्राउण्ड मनेंद्रगढ़ में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण किया जायेगा।