April 20, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

पश्चिम बंगाल की घटना को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने की निंदा …

यीशै‌ दास संभाग प्रतिनिधि ( सरगुजा)की खास रिपोर्ट

पश्चिम बंगाल के आरजी कर चिकत्सा महाविद्यालय (अस्पताल) में जूनियर डॉक्टर के साथ हुई अमानवीय बलात्कार और फिर हत्या के विरोध में ममता सरकार के चुप्पी के खिलाफ अभाविप प्रदेश आह्वान पर इकाई मनेंद्रगढ़ के भगत सिंह चौक में ममता बनर्जी का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया गया|
एबीवीपी नगर मंत्री बृजेंद्र मिश्रा ने कहा

मौमिता देबनाथ जो कि ट्रेनी डॉक्टर थी उसके कार्यस्थल में उससे अमानवीय बलात्कार और फिर हत्या की घटना ने पश्चिम बंगाल की कानून व्यवस्था की सच्चाई को उजागर कर दिया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी टीएमसी सरकार का प्रशासन पूरी तरह से विफल हो चुका है। यह घटना दर्शाती है कि सरकार के संरक्षण में अपराधियों का हौसला कितना बढ़ गया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मांग करती है कि मामले की त्वरित और निष्पक्ष जांच की जाए और दोषियों को कठोर सजा मिले। यह पश्चिम बंगाल में कानून और व्यवस्था की स्थिति को लेकर गंभीर चिंता का विषय है। हम इस घिनौने अपराध की कड़ी निंदा करते हैं ।और पीड़िता और उसके परिवार को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करेंगे। “जिस दौरान प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विवेक कुमार,नगर मंत्री बृजेंद्र मिश्रा,सह नगर मंत्री आरुष वैश्य,राज नामदेव,राहुल प्रजापति,मनोज तिवारी,नगर कोष प्रमुख अविनाश कक्कड़, कार्यालय मंत्री रामकिशोर गुप्ता,विकाश सोनी,नागेश्वर वैभव , संस्कार, वासु,अनीश,रवि,अंकित, सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।