यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास खबर

बैकुंठपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही.
अप. क्र. 261/24
धारा: 25 शस्त्र अधिनियम
आरोपी नाम-
शिवम् साहू, आ. मन्तोष साहू, उम्र करीब 22 वर्ष निवासी- – डामरपारा, बैकुण्ठपुर
दिनांक 22 अगस्त 2024 को थाना बैकुंठपुर में सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति अपने पास अवैध देशी कट्टा लेकर ग्राम- आनी की ओर घूम रहा है। उक्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी बैकुंठपुर द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए प्र.आर नवीन साहू, आर. विमल जायसवाल एवं आर.भानू सिंह को घटनास्थल पर भेजा गया।
कोरिया पुलिस की टीम जब मौके पर पहुंची तो देखा कि एक व्यक्ति ग्राम- आनी के हाइवे रोड के पास अवैध देशी कट्टा लेकर घूम रहा है, जिससे आमजन में भय का माहौल बना हुआ था। पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी कर उस व्यक्ति को पकड़ा। जिसका नाम व पता पूछने पर उसने अपना नाम शिवम् साहू, पिता मन्तोष साहू, आयु – करीब 22 वर्ष, निवासी – डामरपारा, बैकुण्ठपुर बताया।
उक्त आरोपी के कब्जे से एक अवैध देशी कट्टा जब्त किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी- ने बताया कि उसने यह कट्टा पप्पू ख़ैरवार नामक व्यक्ति से प्राप्त किया है। आरोपी की उक्त सूचना पर पुलिस टीम ने पप्पू खैरवार के निवास ग्राम- बड़े आनी में दबिश दी, किन्तु पप्पू खैरवार घर पर नहीं मिला और फरार हो गया। उसकी तलाश जारी है।
आरोपी शिवम् साहू के विरुद्ध थाना बैकुंठपुर में अप.क्र 261/24, धारा 25 शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया और उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

More News
खनिज निरीक्षक से हुज्जत बाजी करना ट्रैक्टर संचालक पड़ा भरी… कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर …किया गिरफ्तार
रन फार (यूनिटी) अंतर्गत हो रहे विविध कार्यक्रम…. थाना – जनकपुर पुलिस सहित जनप्रतिनिधि हुए शामिल …
चोरी के प्रकरण पर सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ पुलिस को मिली कामयाबी…01 चढ़ा हत्थे पहुंचा (सलाखों )के पीछे…