यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास खबर
राज्य में प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाभियान (पीएम-जनमन) का द्वितीय चरण 23 अगस्त 2024 से शुरू होकर 10 सितंबर 2024 तक चलेगा। इस चरण के अंतर्गत पीवीटीजी (विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह) निवासरत जिलों और बसाहटों में विभिन्न शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य पीवीटीजी सदस्यों को आधार कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि, राशन कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, और पीएम जनधन योजना जैसी महत्वपूर्ण सुविधाओं से संतृप्त करना है। इसके साथ ही आवश्यक सुविधाएं जैसे पक्का आवास, संपर्क सड़कें, विद्युतीकरण, और पेयजल सुविधाएं भी तेजी से उपलब्ध कराने की दिशा में कदम उठाए जाएंगे।
इस अभियान के दौरान सितंबर 2024 के प्रथम सप्ताह में माननीय प्रधानमंत्री का पीवीटीजी राज्यों के लाभार्थियों के साथ संवाद का कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। सभी सरकारी और गैर-सरकारी संगठनों, जनप्रतिनिधियों और आम जनता से अपील की गई है कि वे इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लें और पीवीटीजी समुदाय को सशक्त बनाने में सहयोग करें, ताकि उन्हें समाज की मुख्य धारा में लाया जा सके।
More News
कोरिया पुलिस का सख्त अभियान: यातायात नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई तेज…
राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर विशेष लेख:मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल से बढ़ रहा छत्तीसगढ़ में शिक्षा का दायरा…
अंग्रेजी शराब परिवहन करना पड़ा भारी … थाना झगराखाड पुलिस की कार्यवाही…