यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा) की खास रिपोर्ट




जिले के भरतपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत बहरासी स्थित पोस्टमैट्रिक बालक छात्रावास में बैगा विशेष पिछड़ी जनजाति के बच्चों को सरकार की विभिन्न लाभकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। सरकार द्वारा विशेष पिछड़ी जनजाति बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने और उन्हें उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करने कई नए कदम उठाए जा रहे है, पोस्टमैट्रिक बालक छात्रावास में बैगा बच्चों को अच्छी शिक्षा एवं उनके बौद्धिक विकास के लिए स्मार्ट क्लास की सुविधाएं चलाई जा रही है एवं कम्प्यूटर लैब जैसी आधुनिक सुविधाओं का लाभ दिया जा रहा है। स्मार्ट क्लास के माध्यम से बच्चों को इंटरएक्टिव और डिजिटल तरीके से पढ़ाई कराई जा रही है, जिससे उनके सीखने की प्रक्रिया अधिक प्रभावी बन रही है। वही कम्प्यूटर लैब के जरिए बच्चे तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर रहे है जिससे उनकी डिजिटल साक्षरता बढ़ रही है और भविष्य में रोजगार के नए अवसर मिल सकेंगे। बहरासी का यह छात्रावास बैगा जनजाति के बच्चों के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र बन गया है जहाँ उन्हें मुफ्त आवास, भोजन और अन्य शैक्षिक संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। स्थानीय प्रशासन और सरकार के समन्वय से बैगा जनजाति के बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने और उनके उज्जवल भविष्य की दिशा में काम किया जा रहा है। इस प्रकार की योजनाएं बैगा जनजाति के बच्चों के जीवन मे सकारात्मक बदलाव ला रही हैं।
More News
थाना – झगराखाड पुलिस की ताबड़तोड़ प्रभावी कार्यवाही…52 पत्तों के सौदागर चढ़े हत्थे
किशोर कुमार के 38 वी. पुण्य तिथि के उपलक्ष्य पर आयोजित किया गया संगीत कार्यक्रम…
जी.एस.टी -2.0 पर देखें ट्रैक्टर सहित खेती उपकरणों के दाम … देखिए कितना घटा बजट …खास रिपोर्ट