यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट


छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी ’श्रीरामलला दर्शन’ अयोध्या धाम यात्रा योजना के अंतर्गत पहले चरण में मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के 54 श्रद्धालु श्री रामलला के दर्शन के लिए आज रवाना हुये। इस योजना का लाभ लेने हेतु पहले चरण में जिले के लोगों ने अपना आवेदन प्रस्तुत किया था। कलेक्टर श्री डी. राहुल वेंकट के निर्देशन एवं परियोजना निदेशक नितेश उपाध्याय के मार्गदर्शन में 54 यात्रियों का चयन किया गया। अयोध्या धाम यात्रा हेतु आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 75 वर्ष निर्धारित की गई है। तीर्थयात्री के लिए यात्रा में शमिल होने के लिए नगर निगम चिरमिरी, मनेंद्रगढ़ शहरी, खड़गवां तथा भरतपुर के दर्शनार्थीओं के लिए अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन हेतु वाहन व्यवस्था किया गया है। अंबिकापुर रेलवे स्टेशन से दोपहर 12 बजे ट्रेन से श्रद्धालु आगे का सफर करेंगे। सभी की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तीर्थ यात्रियों के बस को यहां से सुबह रवाना कर दिया गया।

More News
पशु -तस्करी पर एम.सी.बी पुलिस का कडा प्रहार …लाखों के मवेशी सहित 01 आरोपी चढ़ा (पुलिस) के हत्थे…मचा बड़ा हड़कंप
बड़ी ब्रेकिंग/- मनेन्द्रगढ के स्थानीय पत्रकार (हत्याकांड)में मान. न्यायालय का आया अहम और बड़ा फैसला…कथित प्रेमी -प्रेमिका को मिली (आजीवन) कारावास की सजा…
चिरमिरी में विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन…