December 23, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

प्र. आर की पत्नी एवं बच्ची के हत्याकांड बाद आक्रोशित भीड़ ने… लगाई आरोपी के घर में आग …

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट

हम आपको बता दें कि एक बड़ा ही ह्रदय विदारक घटना ने झकझोर कर रख दिया है। उक्त संबंध में सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार सूरजपुर सिटी कोतवाली में पदस्थ प्रधान आरक्षक तालिब शेख निवासी मनेंद्रगढ़ की पत्नी व बेटी की निर्मम हत्या पश्चात आक्रोशित भीड़ ने कुलदीप साहू नामक आरोपी के घर भारी संख्या में पहुंच आरोपी के निवास स्थल को आग के हवाले कर दिया है। वही बड़ी संख्या में लोग थाने पहुंच थाना का घेराव करते हुए नगर बंद कर अपना विरोध जताते हुए आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग अड़े हुए हैं। वहीं देर शाम प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी एवं बच्ची का शव मनेंद्रगढ़ उनके निवास स्थल पर ले आया गया है।जहां उनको सुपुर्दे खाक किया जाएगा । तत्पश्चात सूत्र यह भी बताते हैं कि उक्त मामले पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर सहित पुलिस टीम बल आरोपी की पतासाजी में लगी हुई है।