March 22, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

ब्रेकिंग -सूरजपुर में हत्याकांड … प्र .आर के पत्नी – बच्ची की हत्या..फैली सनसनी

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट

प्रधान आरक्षक तालिब शेख एव उनके मृतक -पत्नी एवं बच्ची

हम आपको बता दें कि सूत्रों द्वारा मिली जानकारी अनुसार तालिब शेख जो कि सूरजपुर सिटी कोतवाली में प्रधान आरक्षक के रूप में पदस्थ हैं। के पत्नी एवं बच्ची की हत्या आदतन अपराधी द्वारा कर दिया गया है । की जानकारी निकाल कर सामने आ रही है। घटना के बाद पुलिस टीम लगातार दबिश दे आदतन आरोपी की पता तलाश कर रही है। वही समाचार लिखे जाने तक जानकारी प्राप्त होते नजर आ रही की उक्त प्रधान आरक्षक तालिब शेख के पत्नी तथा बच्ची को घर से उठाकर अपरहण कर हत्या करने की बात निकाल कर सामने आ रही है। जिनका शव‌ उनके किराये के मकान से लगभग 2 किलो मीटर दूरी पर सुबह बरामद हुआ है। तालिब शेख जो कि मनेंद्रगढ़ के निवासी है।फिलहाल पुलिस टीम घटनास्थल पर मौजूद है। वही उक्त घटना बेहद ही झकझोर कर रख देने वाली है। बरहाल पुलिस हर पहलुओं की कड़ी दर कड़ी जांच कर रही है। पुलिस आदतन अपराधी पर उक्त हत्याकांड का आशंका व्यक्त कर रही है। उक्त आरोपी विरुद्ध जिला बदर की कार्यवाही भी हो चुकी है सूत्रों द्वारा जानकारी प्राप्त हो रही है ।और भी कई आरोपियों के उक्त हत्याकांड में शामिल होने का अंदेशा भी जताया जा रहा है। उक्त हत्याकांड की घटना से अपराधियों के विरुद्ध आक्रोश भी पनप रहा है।