- हम आपको बता दें कि नगर पंचायत खोगापानी के मेनरोड पर आवारा मवेशियों का जमघट लगा रहने से आए दिन दुर्घटनाएं होने की संभावना बनी हुई है। लेकिन सीएमओ नगर पंचायत खोगापानी के द्वारा उक्त दिशा में किसी भी प्रकार से कार्यवाही नहीं करने के कारण से यह नजारा रोज-रोज देखने को मिलता है।
जिस पर लोग सवाल उठा कह रहे कि जब सरकार के द्वारा लाखो रूपये खर्च कर प्रत्येक नगर पंचायत मे उक्त आवारा पशुओं को रखे जाने हेतु गौठन निर्माण करा दिया गया है । इसके बावजूद उक्त आवारा मवेशियों को गौठान मे नही रखे जाने के कारण से उक्त आवारा मवेशी आये दिन सड़क पर जमघट लगाए नजर आते हैं।
मान.सविप्रा – विधायक ध्यान दें? ??

More News
थाना – झगराखाड पुलिस की ताबड़तोड़ प्रभावी कार्यवाही…52 पत्तों के सौदागर चढ़े हत्थे
किशोर कुमार के 38 वी. पुण्य तिथि के उपलक्ष्य पर आयोजित किया गया संगीत कार्यक्रम…
जी.एस.टी -2.0 पर देखें ट्रैक्टर सहित खेती उपकरणों के दाम … देखिए कितना घटा बजट …खास रिपोर्ट