विरेन्द्र कुमार गुप्ता जिला ब्यूरो चीफ (अनुपपुर)की खास रिपोर्ट
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान के निर्देशन में दिनांक 7/11/24 को मुखबीर जरिए सूचना प्राप्त हुआ कि स्लेटी रंग की बोलेरो वाहन क्रमांक CG- 07-AR-5524 में अंग्रेजी एवं देशी शराब विक्रय हेतु परिवहन की जा रही है।
जो मोेैके पर विजयभान यादव आ. लालदास यादव निवासी -फुनगा की चाय दुकान के सामने बोलेरो वाहन खडी मिली विजयभान यादव की चाय दुकान से अवैध अंग्रेजी एवं देशी शराब (15 पाव ब्लूचिप , 01 बोतल रायल स्टेग, 12 केन वियर, 12पाव एमडी, 20 पाव देशी मसाला, 20 पाव देशी प्लेन) कुल कीमती करीब 9000/रूपये मय बोलेरो वाहन के जप्त कर आरोपीगण
- विजयभान यादव आ. लालदास यादव उम्र करीब 24 वर्ष निवासी -फुनगा
2- रवीन्द्रर सिंह भूमिहार आ. स्व. बाबूराम सिंह उम्र लगभग 57 वर्ष निवासी- जमुना कालरी थाना- भालूमाडा के विरूद्व अप.क्र 381 /24 धारा 34(1)
आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है ।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में- चौकी प्रभारी उप. निरीक्षक सुमित कौशिक , स.उ.नि कोमल अरजरिया ,आर राकेश कनासे ,आर. अमन दुबे की बड़ी सराहनीय भूमिका रही ।
More News
मसीही समाज ने शोभायात्रा निकाल जगत के तारणहार प्रभु यीशु मसीह के…… जन्मदिन का दिया संदेश
मसीही समाज ने शोभायात्रा निकाल जगत के तारणहार प्रभु यीशु मसीह के…… जन्मदिन का दिया संदेश
भा.ज.पा जिला एमसीबी के मंडल अध्यक्ष का चुनाव हुआ संपन्न…