December 3, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

अंग्रेजी शराब परिवहन करना पड़ा भारी … थाना झगराखाड पुलिस की कार्यवाही…

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट

पुलिस अधीक्षक एमसीबी चंद्रमोहन सिंह के द्वारा लगातार चलाए‌ जा रहे नशा विरोधी अभियान के तहत् थाना झगराखाड पुलिस को अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन करने वाले आरोपी को पकड़ने में बड़ी सफलता हाथ लगी है।
उक्त संबंध में मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है।कि दिनांक 10/11/24 को मुखबीर जरिए सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम-धौरामुडा थाना – पसान जिला – कोरबा (छ.ग)का शंकर लाल पोर्ते अपने काले रंग के हीरो सुपर स्पेलडर मोटर क्रमांक CG-16-CS-4691 में एक कलर फुल प्लास्टिक बोरी में अंग्रेजी गोवा शराब को लेकर राजनगर डोला(म.प्र)की ओर से  लेदरी,पाराडोल,की ओर बिक्री करने हेतू‌ लाने वाला है।कि उक्त मुखबिर सूचना के आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जाकर पुलिस अधीक्षक एमसीबी तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एमसीबी अशोक वाडेगावकर एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मनेंद्रगढ़ ए. टोप्पो के मार्गदर्शन पर हमराह स्टाफ ,गवाहों को साथ लेकर पाराडोल हसदेव पुलिया मेंन रोड में घेराबंदी किया गया जो‌ आरोपी- शंकर लाल पोर्ते आ. स्व.झुलन सिंह पोर्ते उम्र करीब 31 वर्ष निवासी -धौरामुडा थाना – पसान जिला – कोरबा (छ.ग)को एक काले रंग के हिरो मोटर सायकल क्रमांक सीजी -16 -सी.एस -4691 में अंग्रेजी गोवा शराब परिवहन करते हुए पकड़ा गया जो‌ आरोपी कब्जे से एक कलर फुल प्लास्टिक बोरी में 100 नग अंग्रेजी शराब गोवा उक्त सभी 180 एम. एल कुल 18 लीटर किमत करीब 13,500/रू. एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल क्रमांक CG-16-CS-4691किमत करीब 50000/रू.कुल जुमला 63,500/रू.को वजह सबूत में जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर अप.क्र 123/24 धारा 34(2)आब. एक्ट के तहत् गिरफ्तार कर दिनांक 10/11/24 को मान . न्यायालय के न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी/निरीक्षक अमित कश्यप,प्र.आर संतोष सिंह,आर .प्रमोद यादव,.आर उदयभान सिंह,आर.आजूराम मोर्चे,आर.बाबूलाल सायतोडे की बड़ी सराहनीय भूमिका रही