महाविद्यालय मनेंद्रगढ़ में दूरदराज से आने वाले छात्रों की परेशानियों को देखते हुए महाविद्यालय के छात्र ”नजबुल” के द्वारा विधायक से मुलाकात कर कई समय से बंद पड़े महाविद्यालय के हॉस्टल को पुनः नियमित रूप से खोलने की मांग….
हम आपको बता दें कि मनेंद्रगढ़ विधानसभा के विधायक माननीय श्री विनय जायसवाल के नाम महाविद्यालय के छात्र नजबुल के द्वारा छात्र हित हेतु एक लिखित पत्र प्रेषित किया गया है उक्त पत्र में उल्लेख किया गया है कि दूर -दराज से विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले गरीब छात्र उक्त हॉस्टल में पूर्व में रहते थे लेकिन कुछ समय पूर्व उक्त हॉस्टल को बंद कर दिया गया है । जिससे दूरदराज से आने वाले छात्र को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है उक्त विषय को लेकर मनेंद्रगढ़ भ्रमण पर आए हुए विधायक श्री विनय जयसवाल के समक्ष उक्त बातों को रखा गया के पश्चात उक्त विषय को विधायक महोदय के द्वारा तत्काल संज्ञान में लिया गया तथा आश्वासन दिया गया कि जल्द से जल्द उक्त हॉस्टल को खुलवाया जाएगा जिससे महाविद्यालय के छात्र को परेशानी नहीं होगी
More News
मसीही समाज ने शोभायात्रा निकाल जगत के तारणहार प्रभु यीशु मसीह के…… जन्मदिन का दिया संदेश
मसीही समाज ने शोभायात्रा निकाल जगत के तारणहार प्रभु यीशु मसीह के…… जन्मदिन का दिया संदेश
भा.ज.पा जिला एमसीबी के मंडल अध्यक्ष का चुनाव हुआ संपन्न…