
हम आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर का मनेंद्रगढ़ में शुभारंभ किया गया जिसमें मुख्य रुप से मनेंद्रगढ़ विधायक श्री डॉ.विनय जसवाल सहित गणमान्य जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया जिसमें माननीय विधायक के द्वारा फीता काट उक्त मेडिकल स्टोर का शुभारंभ किया गया उक्त मेडिकल स्टोर से 58.48% तक केे कम दामों में जरूरतमंदों को जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध हो सकेगी जो एक सराहनीय पहल है। उक्त मेडिकल स्टोर के शुभारंभ में मुख्य रूप से उपस्थित विधायक मनेंद्रगढ़ श्री डॉ. विनय जायसवाल, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रभा पटेल, उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी तिवारी, सी.एम.ओ इशहाक खान सहित समस्त पार्षद गण एवं झगड़ाखाड के अध्यक्ष सहित आदि अन्य जनप्रतिनिधि एव पदाधिकारी उपस्थित रहे।


More News
पशु -तस्करी पर एम.सी.बी पुलिस का कडा प्रहार …लाखों के मवेशी सहित 01 आरोपी चढ़ा (पुलिस) के हत्थे…मचा बड़ा हड़कंप
बड़ी ब्रेकिंग/- मनेन्द्रगढ के स्थानीय पत्रकार (हत्याकांड)में मान. न्यायालय का आया अहम और बड़ा फैसला…कथित प्रेमी -प्रेमिका को मिली (आजीवन) कारावास की सजा…
चिरमिरी में विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन…