
हम आपको बता दें कि मनेंद्रगढ़ विकासखंड के अंतर्गत NH 43 केे समीप संचालित शासकीय प्राथमिक शाला वार्ड नंबर 6 में अध्ययनरत विद्यार्थियों के पीने हेतु पेयजल की व्यवस्था नहीं किए जाने से उक्त विद्यालय के विद्यार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है | वही उक्त विद्यालय में निर्मित शौचालय में भी पानी नहीं होने से छोटे मासूम विद्यार्थियों को कई तरह की दिक्कतें होती है इसके अतिरिक्त उक्त विद्यालय के ठंड से ठिठुरते विद्यार्थियों के बैठने हेतु टेबल-कुर्सी तक की व्यवस्था नहीं कराई गई है उक्त वजह से इस दिसंबर की कड़कड़ाती ठंड में जमीन पर टाट पट्टी में विद्यार्थी बैठने को मजबूर होते नजर आ रहे हैं लेकिन उक्त विद्यार्थियों की समस्याओं को अनदेखा कर जिला शिक्षा अधिकारी चुप्पी साधे कुंभकरणी नींद में सो रहे जिससे इनकी कार्यप्रणाली पर कई तरह के सवाल उठते जा रहे हैं आखिर उक्त विद्यालय को अ छूता क्यों छोड़ दिया गया है ? यह भी बताया जा रहा है कि कलेक्टर कोरिया को उक्त समस्याओं की जानकारी होने के बावजूद उनके द्वारा भी उक्त दिशा में किसी भी प्रकार से कार्यवाही नहीं की जा रही जो एक बड़ी विडंबना है जबकि इस क्षेत्र के विधायक माननीय डॉ विनय जायसवाल जी है जिन का दौरा अक्सर उक्त मार्ग से ही होता रहता है इसके बावजूद इन्होंने कभी भी उक्त विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों की शुध लेने तक नहीं गए

More News
बंगलादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर कल होगा जिले में आंदोलन….
चौकी नागपुर पुलिस की पर्यटकों को दी गई समझाइश…पढ़ें क्या है खास रिपोर्ट
बड़ी ब्रेकिंग)- वन परिक्षेत्र अधिकारी सहित रेजर के खिलाफ कांग्रेस का लगातार बढ़ रहा आक्रोश….भालू विचरण एवं हमले से परेशान शहरवासी… आखिरकार जिम्मेदार कौन???