

हम आपको बता दें कि पीटी टीचर श्री धर्मराज यादव के द्वारा महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद के प्रति प्रोत्साहित किया जा रहा है उक्त विषय पर श्री यादव के द्वारा छत्तीसगढ़ लाइंस न्यूज़ को जानकारी देकर बताया कि यह छात्र छात्राएं इस कॉलेज से आगे बढ़े अपने स्टेट का प्रतिनिधित्व करें अपने देश का प्रतिनिधित्व करें हमारा लक्ष्य यही है कि अपने आप को खेलकूद के माध्यम से स्वस्थ रखें स्पोर्ट्स जो यहां के रेगुलर महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं हैं उक्त सभी को यह स्पोर्ट्स लगातार हमारे द्वारा कराया जा रहा है और जो उक्त स्पोर्ट्स में भाग लेना चाहते हैं उन्हें भी स्पोर्ट्स कराया जा रहा है

More News
सोनहत के वनांचल ग्रामों में खराब सोलर प्लांटों से पसरा अंधेरा… सांसद प्रतिनिधि ने अपनी आवाज की बुलंद
कोरिया- पुलिस की बड़ी कामयाबी…02 ठगों को मान.न्यायालय ने सुनाई सजा ….वहीं 02 फरार भी (हरियाणा) से चढ़े हत्थे….
नशे- के विरुद्ध सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ पुलिस की बडी कार्यवाही…01 आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे …