यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट




हम आपको बता दें कि एमसीबी जिला क्षेत्र अंतर्गत चिरमिरी क्षेत्र के दबंग उर्जावान और जन कार्य हेतु सजगता बरतने वाले श्री अभय जयसवाल जी द्वारा इस कड़कड़ाती ठंड से राहत प्रदान करने की मंशा से गरीब और असहाय जरूरत मंदों को कंबल वितरण करने का बीड़ा उठाया है।जो काबिले तारीफ है।कारण अक्सर लोग इन गरीबो की परेशानियों को नजर अंदाज कर देते ऐसे में भाजपा के युवा नेता द्वारा जिस तरह से गरीब तबके के व्यक्तियों का दर्द महसूस करने का प्रयास कर उन्हें अपनी सेवा प्रदान करते आ रहे है।
ऐसा कोई पहली बार नहीं है।जब अभय जयसवाल जी द्वारा कोई जनहित कार्य किया गया हो वे निरंतर जनसेवा जागरूकता अभियान अतर्गत लोगों की सेवा करते हुए जन-जन तक पहुंच रहे ।और उनका एक ही नारा है।वह यह है कि – मानव सेवा ही सच्ची सेवा है।उसी को लेकर कार्य कर रहे हैं।जिसके परिपालन में बुजुर्गों को कंबल वितरण कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया गया ऐसा श्री जयसवाल जी की सोच है।

More News
बड़ी ब्रेकिंग)- वन परिक्षेत्र अधिकारी सहित रेजर के खिलाफ कांग्रेस का लगातार बढ़ रहा आक्रोश….भालू विचरण एवं हमले से परेशान शहरवासी… आखिरकार जिम्मेदार कौन???
पैसा और शौक पुरा न करने की मामूली विवाद पर…कलयुगी पुत्र ने अपने साले के साथ मिलकर दी जघन्य वारदात को अंजाम…अब पहुंचा सलाखों के पीछे
मसीही समाज ने क्रिसमस पर्व के उपलक्ष्य पर शोभा यात्रा निकालकर….दिया भाईचारे का संदेश