विपिन खुरसेल ब्लाक रिपोर्टर (चिरमिरी) की खास खबर





जिला -एमसीबी (छ ग) कल दिनांक दोपहर 1:30 बजे छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ ने ज़िला (अध्यक्ष )राजकुमार केशरवानी की अध्यक्षता मे संघ के पत्रकार सुरेश मिनोचा,राजेश साहू, यीशै दास, राजीव मिश्रा, विक्रम साहू, किशन शाह,गोपाल रैकवार, तौसीफ रजा सहित पत्रकारों ने कलेक्ट्रेट मे एक जुट हो कर कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के हांथो ज्ञापन सौंपा,उपरोक्त मांग के विषय मे मौखिक रूप से चर्चा करते हुए राजकुमार केशरवानी ने कहा मनेंद्रगढ़, झगराखाड शहर, में अवैध शराब, कबाड़, जुआ, सट्टा संचालित हो रहा है l लगभग होटलों ढाबा मे (म .प्र) की अवैध शराब परोसा जा रहा है l शहर के कबाड़ियों द्वारा कबाड़ के नाम पर चोरी जैसी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं l आज ये नवगठित जिला अवैध कारोबारियों का गढ़ बना हुआ है l जिसमे सम्बन्धित अधिकारियों की संलिप्तता भी बताई जाती है l और शहर के यातायात व्यवस्था को लेकर कलेक्टर को अवगत कराते हुए उन्होंने कहा प्रमुख व्यापारिक केन्द्र होने से स्कूल रोड, मंदिर के सामने गांधी चौक, विवेकानंद चौक, जैन मन्दिर, भगत सिंह तिराहे तक की सड़कें जो चौड़ी और सुगम थी ।अब अतिक्रमण कारियो के कब्जे मे आ गई है l जिससे आयें दिन दुर्घटना का भय बना रहता है l वही राम मन्दिर के सामने ऑटो चालकों का ऑटो खड़ा करने के कारण जाम की स्थिति भी बनी रहती है l इन समस्याओं के मद्दे नज़र कलेक्टर ने त्वरित कार्रवाई करने का दिया आश्वाशन

More News
बड़ी ब्रेकिंग)- वन परिक्षेत्र अधिकारी सहित रेजर के खिलाफ कांग्रेस का लगातार बढ़ रहा आक्रोश….भालू विचरण एवं हमले से परेशान शहरवासी… आखिरकार जिम्मेदार कौन???
पैसा और शौक पुरा न करने की मामूली विवाद पर…कलयुगी पुत्र ने अपने साले के साथ मिलकर दी जघन्य वारदात को अंजाम…अब पहुंचा सलाखों के पीछे
मसीही समाज ने क्रिसमस पर्व के उपलक्ष्य पर शोभा यात्रा निकालकर….दिया भाईचारे का संदेश