यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट
कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के निर्देशन पर ग्राम केल्हारी में तहसीलदार ने राजस्व स्टाफ के साथ भ्रमण के दौरान अवैध धान परिवहन पर बड़ी कार्रवाई की। तहसीलदार को पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 65 जीए 2430 में 65 बोरी धान लोड कर ले जाते हुए पाया गया। वाहन चालक सुरेश कोल पिता रामनाथ निवासी ग्राम बिछियाटोला से जब धान परिवहन के संबंध में टोकन और आवश्यक दस्तावेज मांगे गए, तो वह समाधानकारक जवाब नहीं दे सका। दस्तावेजों के अभाव में तहसीलदार ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 65 बोरी धान और वाहन को जप्त कर लिया। तहसीलदार ने स्पष्ट किया कि प्रशासन किसी भी तरह के अवैध परिवहन पर कड़ी नजर रखे हुए है ।
More News
(कोरिया ब्रेकिंग -)चरचा में लूटकांड का पर्दाफाश: तलवार के दम पर 10,000/रू. लूटने वाला आरोपी पुलिस गिरफ्त में…
26 जनवरी गणतंत्र दिवस हेतु रिहर्सल कार्यक्रम हुआ संपन्न…
सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा चलाया गया चेकिंग अभियान…