

खबर का असर…
हम आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ लाइंस न्यूज़ के द्वारा बड़े ही प्रमुखता के साथ झगड़ाखाड को जोड़ने वाली जर्जर सड़क की मरम्मत कराए जाने समाचार के माध्यम से उक्त दिशा में शासन का ध्यान आकृष्ट कराया गया था दिनांक 10/11 /2021 को नवीनी करण की उक्त जर्जर सड़क की मरम्मत नहीं कराए जाने से उक्त मार्ग से आने जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था तब उक्त समाचार की गंभीरता को समझते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा उक्त जर्जर सड़क की सुधार कार्य कराया गया है। लेकिन जिस तरह से उक्त जर्जर सड़क की मरम्मत करानी थी उस प्रकार से नहीं कराए जाने से राहगीरों में आक्रोश व्याप्त है | वहीं राहगीरों के अनुसार थूक पालिसी नजर आ रहा है |


More News
थाना – झगराखाड पुलिस की ताबड़तोड़ प्रभावी कार्यवाही…52 पत्तों के सौदागर चढ़े हत्थे
किशोर कुमार के 38 वी. पुण्य तिथि के उपलक्ष्य पर आयोजित किया गया संगीत कार्यक्रम…
जी.एस.टी -2.0 पर देखें ट्रैक्टर सहित खेती उपकरणों के दाम … देखिए कितना घटा बजट …खास रिपोर्ट