December 12, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

खबर का असर…

of earlier

खबर का असर…

हम आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ लाइंस न्यूज़ के द्वारा बड़े ही प्रमुखता के साथ झगड़ाखाड को जोड़ने वाली जर्जर सड़क की मरम्मत कराए जाने समाचार के माध्यम से उक्त दिशा में शासन का ध्यान आकृष्ट कराया गया था दिनांक 10/11 /2021 को नवीनी करण की उक्त जर्जर सड़क की मरम्मत नहीं कराए जाने से उक्त मार्ग से आने जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था तब उक्त समाचार की गंभीरता को समझते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा उक्त जर्जर सड़क की सुधार कार्य कराया गया है। लेकिन जिस तरह से उक्त जर्जर सड़क की मरम्मत करानी थी उस प्रकार से नहीं कराए जाने से राहगीरों में आक्रोश व्याप्त है | वहीं राहगीरों के अनुसार थूक पालिसी नजर आ रहा है |

for now

You may have missed