खबर का असर…
हम आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ लाइंस न्यूज़ के द्वारा बड़े ही प्रमुखता के साथ झगड़ाखाड को जोड़ने वाली जर्जर सड़क की मरम्मत कराए जाने समाचार के माध्यम से उक्त दिशा में शासन का ध्यान आकृष्ट कराया गया था दिनांक 10/11 /2021 को नवीनी करण की उक्त जर्जर सड़क की मरम्मत नहीं कराए जाने से उक्त मार्ग से आने जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था तब उक्त समाचार की गंभीरता को समझते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा उक्त जर्जर सड़क की सुधार कार्य कराया गया है। लेकिन जिस तरह से उक्त जर्जर सड़क की मरम्मत करानी थी उस प्रकार से नहीं कराए जाने से राहगीरों में आक्रोश व्याप्त है | वहीं राहगीरों के अनुसार थूक पालिसी नजर आ रहा है |
More News
मादक पदार्थ परिवहन करना पड़ा भारी …02 आरोपी चढ़े केल्हारी पुलिस के हत्थे….लाखों रूपए के (गांजा) सहित चारपहिया वाहन हुई जप्त…
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के प्रयासों से मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में 14 विकास कार्यों के लिए 02 करोड़ रूपए की मिली मंजूरी….अधोसंरचना विकास एवं पर्यावरण उपकर निधि से जिले को मिली 2 करोड़ रूपए के विकास कार्यों की स्वीकृति…
28 लाख से ज्यादा के वित्तीय गबन के आरोप में सरस्वती शिशु मन्दिर चरचा के पूर्व -अकाउंटेंट को कोरिया पुलिस ने किया गिरफ्तार…