यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट
बता दें कि विगत दिवस हुए नाबालिक छात्रा हत्याकांड की गुत्थी को सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ पुलिस ने बड़ी ही सक्रियता एवं तत्परता के साथ वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा – निर्देश एवं मार्गदर्शन के आधार पर महज 24 घंटे के भीतर उक्त हत्याकांड के आरोपी को गिरफ्तार करते हुए मामले का खुलासा कर दिया है ।
जिस संबंध में सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है। कि -सूचक मनेंद्रगढ़ निवासी द्वारा मर्ग इंटीमेशन चाक कराया कि इसकी लड़की विजय इग्लिश मिडियम स्कूल मनेंद्रगढ़ में कक्षा आठवीं की छात्रा है।कि दिनांक 31/1/25 के 09 बजे सुबह सूचक अपने लड़की को विजय इग्लिश मिडियम स्कूल में छोड़कर स्कूल में गार्ड का कार्य कर रहा था।कि 12.30 बजे स्कूल की छुट्टी होने के बाद उसकी लड़की पैदल अपने घर के लिए निकली थी ।करीबन 1 बजे दिन सूचक अपने घर आया तो इसकी पत्नी बताई कि बेटी अभी तक घर नहीं आई है।आस – पास मोहल्ले में अपनी लड़की का पता किये परन्तु कुछ पता नहीं चला करीब 4 बजे शाम को इसको पता चला कि इसकी लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति रेलवे कालोनी के खंडहर क्वाटर में ले जाकर लोहे की भारी वस्तु से प्रहार कर गर्दन के पास चोट पहुंचा कर हत्या कर दिया है ।प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अंकित गर्ग को स्कूली छात्रा की हत्या की घटना से अवगत कराया गया पुलिस महानिरीक्षक अंकित गर्ग द्वारा जल्द से जल्द प्रकरण के अज्ञात आरोपी का पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया पुलिस अधीक्षक एमसीबी चंद्रमोहन सिंह के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एमसीबी अशोक वाडेगावकर के मार्गदर्शन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी ए. टोप्पो के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर प्रकरण की जांच प्रारंभ की गई। उक्त टीम को अपने सुचना संकलन से हत्या करने वाले का सुराग मिल गया हत्या का आरोपी घटना कारित कर फरार हो (चिरमिरी) क्षेत्र में छिपा हुआ था।जिसे उक्त टीम के द्वारा दबिश दे घेराबंदी कर चंद घंटों के अंदर ही हिरासत में लिया गया आरोपी द्वारा जुर्म करना स्वीकार किये से आरोपी को गिरफ्तार कर बी.एन .एस की धारा 103(1) के अंतर्गत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है। वही पुलिस सूत्र बताते है। कि पूर्व मे भी आरोपी के विरुद्ध आमर्स एक्ट की धारा 25,27 कायम कर जेल दाखिला कराया जा चुका है ।
वहीं उक्त संबंध में एडिशनल एसपी एमसीबी -अशोक वाडेगावकर द्वारा प्रेसवार्ता- माध्यम जानकारी साझा करते हुए बताया कि -थाना में सूचना मिली थी ।कि एक बालिका की लाश रेलवे खंडहर में पड़ी हुई है। उक्त सूचना से मर्ग कायम करके तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया और एस.एफ .एल अधिकारी को भी उक्त संबंध में बताया गया उक्त सूचना से पुलिस अधीक्षक महोदय एवं थाना की टीम घटनास्थल पर पहुंची घटना स्थल का बारिकी और सुक्ष्मदर्शित से निरीक्षण किया गया आस-पास के लोगों से बातचीत की गई।और एस.एफ .एल अधिकारी को वहीं से पुनः बताया गया कि आप तत्काल मौके पर पहुंचे और एस.एफ .एल अधिकारी ने भी घटनास्थल का निरीक्षण करके जो फारेसिक संबंधित जांच होती है। स्कोट वेरिफिकेशन किया जाता है।उनके द्वारा किया गया और उसके बाद मर्ग पश्चात लाश को (पोस्टमार्टम)के लिए भेजा गया और घटनास्थल का निरीक्षण तथा बालिका की लाश को देखते हुए ये स्पष्ट हो रहा था ।कि इसके साथ मारपीट करके इसकी हत्या की गई है। उक्त आधार पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।इस संबंध में जैसे सूचना मिली तो विरेन्द्र कुमार उर्फ शनि आ. स्व.अजीत कुमार उम्र लगभग 24 वर्ष निवासी – वार्ड क्रमांक 03 रेलवे कालोनी सेन्ट्रल स्कूल के पीछे मनेंद्रगढ़ थाना – सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ जिला – एमसीबी (छ.ग) में रहता है ।उसका हाथ होना पाया गया उस आधार पर उसको हमारी विशेष टीम जो गठित की गई थी ।वो आई.जी.पी महोदय द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय से चर्चा करके टीम को रवाना किया गया और टीम द्वारा इसको पकड़ा गया है।आई.जी .पी महोदय और एसपी साहब के मार्गदर्शन में यह कार्यवाही करके तत्काल आरोपी – को पकड़ा गया है।इसमें स्थानीय लोगों का भी हाथ रहता है।सुचना देने में जिससे आरोपी तत्काल पकड़ा गया है।ये सराहनीय काम है ।जनता का ।कि तत्काल उन्होंने पुलिस को स्पष्ट बता दिया कि इसमे ऐसा है । जिस आधार पर हम आरोपी के पास तत्काल पहुंच गए कई बार जनता जानते हुए भी डरती है।कि पुलिस से हम बताएंगे तो फस जाएंगे लेकिन इसमें ऐसा नहीं हुआ है। और जब हम स्पाट में पहुंचे तो कई अच्छे नागरिक जो पुलिस की सहायता करते हैं। पुलिस को सूचना देकर जिन्होंने ऐसा कृत्य किया है । उसको सख्त से सख्त सजा दी जाए ऐसा वहां के लोगों द्वारा बताया जा रहा था। इसमें इसका हाथ हो सकता है । बताया गया पुलिस उसी लाइन पर चली है । और इस आधार पर आरोपी पकड़ा गया है। आरोपी से जब पूछताछ किया गया तो उसने बताया कि इसने अपने मोह जाल में उस लड़की को जकड़ लिया था । जिससे इसकी बातचीत होने लगी थी। इस बात की पुष्टि वहां के परिवार के सदस्यों ने भी कहां है। कि इसके पास ऐसा फोन आता था। इस बात को लेकर लड़के ने जब बालिका स्कूल से आ रही थी। तो उसको रोक कर इस संबंध में चर्चा किया और उसका हत्या कारित किया है। लाश को देखकर के यह स्पष्ट रहा कि उसकी हत्या की गई है। हत्या से पहले उसके साथ हाथ , मुक्के से एक – दो फाइट मारा गया है।फिर उसके बाद उसने लोहे की सरिया से चेहरे और गर्दन के बीच में वार किया गया है।जिससे उसकी हत्या हुई है। पुछताछ और मेमो में बताया जिस सरिया से उसकी हत्या की है।वहीं खंडहर में छिपा कर रखा है।तब थाना प्रभारी सुनील तिवारी द्वारा पुलिस टीम के साथ जाकर उसके मेमो पर उसके द्वारा निकाल कर पेश करने पर लोहे का सरिया जिससे हत्या की गई थी।को विधिवत जप्त किया और मौके पर ही पंचनामा बनाया गया तथा सीलबंद किया गया आरोपी के जैसे सूचना मिली की उसके (रिश्तेदार) (चिरमिरी) मे भी थे। तो वहां तक हमने पीछा किया और उसके बाद उसको हमने पकड़ कर लाया और जब पूछताछ की उसके बाद ही हम किसी को गिरफ्तार करते हैं। तस्दीक हो जाएगी कि वास्तव में अपराधी है।तब ही उसको गिरफ्तार किया जाता है।पहले भी आरोपी एक समय बर्थडे बना रहा था। उस समय तलवार से केक काटा था । तो उसको गिरफ्तार करके जेल भेजा गया था। हत्या की वजह यह थी कि -जो आरोपी पूछताछ में सामने आई है । कि वह शादी करने के पीछे पड़ गई थी। जल्दी से जल्दी शादी करो तो इसने कहा तुम नाबालिक हो मैं अभी शादी नहीं कर सकता लड़की उसी रास्ते से वापस आती जाती थी । जहां पहले भी मिला करते थे ।मिले और बातचीत पश्चात हत्या कर दिया
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उप.निरीक्षक सुनिल तिवारी,स.उ.नि राकेश शर्मा,स.उ.नि अभिषेक पाण्डेय,किशन चौहान ,प्र.आर इस्तेयाक खान,रवि शर्मा,अशोक मलिक , पुष्कल सिन्हा,राकेश शर्मा,प्रिस राय,आर . जितेंद्र ठाकुर,राकेश तिवारी की बड़ी सराहनीय भूमिका रही।
More News
अध्यक्षों एवं पार्षदों को दी गयी ईवीएम मशीन की जानकारी…
शराब परिवहन करना पड़ा भारी…आदतन बदमाश नागपुर चौकी पुलिस के चढ़ा हत्थे …
वार्ड क्रमांक 05 से भा.ज.पा ने कसी कमर… प्रत्याशी को जीताने भरी हुंकार