

हम आपको बता दें कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मनेंद्रगढ़ में स्थित कई रेल आवास ऐसे है जो खंडहर नुमा जर्जर खाली पड़े हुए हैं उक्त आवास असामाजिक तत्वों का अड्डा बनता जा रहा है जहां रात्रि कालीन या किसी भी समय सामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है कारण की ऐसे स्थान असामाजिक तत्वों के लिए बड़ा ही सुविधाजनक होता है।उक्त खंडहरनुमा आवासों मे से एक आवास संख्या 193 भी है जिसमें बीते दिवस दिनांक 31/01/2025 को दोपहर के समय एक स्कूली छात्र की लाश लहूलुहान स्थिति में पाय जाने से आस-पास के क्षेत्रों में बड़ी सनसनी फैल गई उक्त खबर आग तरह फैली की काफी संख्या में वहां लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। तब मृतिका छात्रा के परिजनों के द्रारा पुष्टि की गई तब पता चला की उक्त छात्रा विजय इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल मनेंद्रगढ़ में अध्यनरत आठवीं कक्षा की छात्रा थी।उक्त प्रकरण पर जांच में जुटी पुलिस ने बड़ी तेजफुर्ती दिखाते हुए चिरमीरी क्षेत्र से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। रेलवे विभाग पर भी सवाल उठ रहे की यदि समय रहते खंडहर नुमा पड़े डिस्मेंटल हो चुके रेल आवासों को ध्व स्त(ढ़हा)दिया गया होता तो शायद इस तरह की घटना घटित नही होती?
More News
जिले के सभी नगरीय निकायों की मतगणना सुव्यवस्थित, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी रूप से हुआ संपन्न…
दुर्घटना कारित करने वाला आरोपी…चढ़ा झगराखाड पुलिस के हत्थे
इंटरनेशनल दौड़ प्रतियोगिता में…एमसीबी जिले के 02 महिलाओं ने रचा इतिहास…