यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट



कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार जिले के नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 में लोगों को अपने मतदान का उपयोग करने के लिए लगातार मतदाता जागरूकता अभियान का कार्यक्रम बहुत ही शानदार तरीके से किया जा रहा है। आज इस कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता हेतु उद्बोधन, जागरूकता गीत तथा शपथ ग्रहण करके यह संकल्प लिया गया, कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने में हम सब अपना महत्वपूर्ण योगदान देकर अपने कर्तव्य का निर्वहन करेंगे। इस कार्यक्रम में मतदान जागरूकता अभियान के नोडल अधिकारी सुश्री मंजुला कौरव (सहायक विकास विस्तार अधिकारी ) जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ तथा तकनीकी सहायक अपर्णा शिवहरे उपस्थित रहीं। आज बी.एड. कॉलेज के प्राचार्य, व्याख्याता, कॉलेज के डायरेक्टर तथा सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे। इसके साथ ही बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता अभियान में हिस्सा लिया।

More News
बड़ी ब्रेकिंग)- वन परिक्षेत्र अधिकारी सहित रेजर के खिलाफ कांग्रेस का लगातार बढ़ रहा आक्रोश….भालू विचरण एवं हमले से परेशान शहरवासी… आखिरकार जिम्मेदार कौन???
पैसा और शौक पुरा न करने की मामूली विवाद पर…कलयुगी पुत्र ने अपने साले के साथ मिलकर दी जघन्य वारदात को अंजाम…अब पहुंचा सलाखों के पीछे
मसीही समाज ने क्रिसमस पर्व के उपलक्ष्य पर शोभा यात्रा निकालकर….दिया भाईचारे का संदेश