यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास खबर

मनेन्द्रगढ – बता दे कि विगत दिनों टैक्सी यूनियन कल्याण समिति सम्पूर्ण भारत के तत्वावधान में छत्तीसगढ़ के एमसीबी जिला में प्रथम राष्ट्रीय अध्यक्ष का आगमन हुआ जहां टैक्सी यूनियन कल्याण समिति सम्पूर्ण भारत के प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ जय जयसवाल के नेतृत्व पर तमाम यूनियन के पदाधिकारी गणों द्वारा बड़े ही उमंग और जोश के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय का स्वागत कर उत्साह वर्धन किया गया जाकर प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ जय जयसवाल के निवास स्थल पर पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष का ढोल- नगाड़ो एवं पटाखों तथा पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय सुशील सिंह चौहान जी के एक दिवसीय प्रवास को लेकर काफी तैयारी टैक्सी यूनियन कल्याण समिति सम्पूर्ण भारत के पदाधिकारीगणो द्वारा कर रखी थी। और जैसे ही राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय सहित तमाम टीम का आगमन प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ जय जयसवाल जी के निवास स्थल मनेंद्रगढ़ में हुआ स्वागत किया गया
वही उक्त संबंध में राष्ट्रीय अध्यक्ष मान.सुशील सिंह चौहान जी ने मिडिया से रूबरू हो जानकारी साझा करते हुए कहा कि- यह मेरा पहला छत्तीसगढ़ का पहला दौरा है।और इसके पीछे की वजह छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष जय जयसवाल जी के स्वास्थ्य संबंधित हाल-चाल जानना है ।तथा इसी बहाने हमारे सभी सारथी भाईयों से मुलाकात भी करना था । टैक्सी यूनियन एक परिवार की तरह है। इसमें सभी का सम्मान है ।जो सिर्फ समाज सेवा हेतु तत्पर रहता है।
उक्त कड़ी में राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मान.ऐजाज घोषी जी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जैसे हमने ( इंट्री)किया सभी ने हमारा मान- सम्मान, स्वागत किया और हमारा खास उद्देश्य हमारे छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष जय जयसवाल जी का हाल चाल और खैर -खबर लेना था । एवं छत्तीसगढ़ की टीम बहुत अच्छे से कार्य कर रही है।और आगे भी करेगी यही आशा करता हूं।
उक्त संबंध में प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ जय जयसवाल जी द्वारा मिडिया को जानकारी उपलब्ध करा बताया कि – हमारे टैक्सी यूनियन के आन ,बान और शान राष्ट्रीय अध्यक्ष मान. शुशील सिंह चौहान एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मान.ऐजाज घोसी जी सहित अन्य राष्ट्रीय टीम का आगमन मेरे निवास स्थल पर हुआ है।और मेरे स्वास्थ्य को लेकर जो पिछले एक -दो महिने से खराब चल रहा था।जिसके पश्चात जैसे ही माननीय महोदय जी को जैसे ही समय मिला वे पुरी टीम के साथ आये है ।साथ ही हमारे संगठन के प्रति उनका लगाव ,प्रेम है कि जो मुझसे मिलने आये है।और ये सबसे बड़ी बात यही मेरे लिए है। इस संगठन में कोई कहीं भी रहे खास बात है कि जब किसी को कोई तकलीफ रहेगा तो उसकी मदद के लिए उनकी सहायता के लिए साथ देने के लिए कभी भी कोई कहीं भी कहीं पहुंच सकता है। यह हमारे संगठन की ताकत है।मैं अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा कि मुझे ऐसे परिवार स्वरूप यूनियन का सहारा मिला है।
More News
उज्जवल दीवान के नेतृत्व में संयुक्त पुलिस परिवार विधानसभा घेराव करने निकला पुलिस ने रोका…
खड़गवां पुलिस को 72 लीटर अवैध शराब पकड़ने में मिली सफलता …
कला किसी पहचान की मोहताज नहीं…बना चर्चा का विषय…