March 23, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बन … ज्वेलरी शॉप से धोखाधड़ी करने वाला आरोपी… चढ़ा सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ पुलिस की हत्थे… (छत्तीसगढ़) से हुआ गिरफ्तार…

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास खबर

इनसेट में/- पुलिस गिरफ्त में -)आरोपी एवं सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ पुलिस

बता दें कि एमसीबी जिला क्षेत्र अंतर्गत मनेंद्रगढ़ सिटी कोतवाली का एक बड़ा ही सनसनीखेज मामला मीडिया के प्रकाश में आया है। जहां सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा धोखाधड़ी की शिकायत उपरांत बड़ी तेज फुर्ती दिखाते हुए वरिष्ठ -अधिकारियों के दिशा- निर्देश पर घटना में संलिप्त आरोपी -फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी को (कबीरधाम) छत्तीसगढ़ जेल से रिमांड पर ले खुलासा करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है।

उक्त संबंध में सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है। कि-प्रार्थी -राहुल अग्रवाल संचालक अंबिका ज्वेलर्स द्वारा एक लिखित आवेदन पत्र इस आशय का थाना- मनेंद्रगढ़ उपस्थित हो पेश किया कि दिनांक 7/3/24 की दोपहर एक व्यक्ति जो आयकर विभाग (अंबिकापुर) का अधिकारी बताकर एक सोने का चैन वजन लगभग 23.93 ग्राम तथा चांदी का एक मूर्ति अनुमानित कीमती करीब 16,76,16/रू. भुगतान का फर्जी मैसेज दिखाकर धोखाधड़ी कर ले गया है। कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं आरोपी का विभिन्न जिलों एवं राज्यों से संपर्क कर पतासाजी किया जा रहा था ।तभी उक्त दौरान पता चला कि -थाना मनेंद्रगढ़ की घटना से मिलता- जुलता घटना थाना -(गुना)(म.प्र)तथा थाना – (कबीरधाम ) छत्तीसगढ़ में भी घटित की गई है।वही उक्त प्रकरण का एक आरोपी -1-विशाल आर.एन .नीलगे उर्फ दीपेन्द्र उर्फ दीपेन्द्र महेश्वर जिला -(जेल)(कबीरधाम)छ.ग में था ।जिसे अन्य घटना में जिला-जेल (गुना)भेजा गया है।कि थाना – मनेंद्रगढ़ के अपराध में ज्वेलरी शॉप से प्राप्त सी.सी . टीव्ही. फुटेज को संबंधित (जेल) में भेजने उपरांत पहचान किया गया कि -यही आरोपी -थाना मनेंद्रगढ़ में अपराध घटित किया है।जिसकी सूचना से वरिष्ठ अधिकारी पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा अंकित गर्ग रेंज सरगुजा एवं पुलिस अधीक्षक एमसीबी चंद्रमोहन सिंह के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एमसीबी अशोक वाडेगावकर तथा एसडीओपी मनेंद्रगढ़ ए. टोप्पो के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में पुलिस की एक विशेष टीम गठित किया गया जाकर उक्त विशेष टीम के द्वारा( प्रोडक्शन) वारंट जारी कराकर जिला जेल कबीरधाम (छत्तीसगढ़)से थाना – मनेंद्रगढ़ लाकर आरोपी – विशाल आर.एन.नीलगे  उर्फ दीपेन्द्र उर्फ दीपेन्द्र महेश्वरी को प्रोटेक्शन (वारंट)के साथ मान. न्यायालय पेश किया गया जहां से न्यायालय की अनुमति प्राप्त होने पर (औचारिक) गिरफ्तारी की गई। एवं पुलिस रिमांड प्राप्त कर आरोपी -1-विशाल आर.एन .नीलगे उर्फ दीपेन्द्र उर्फ दीपेन्द्र महेश्वरी आ.राजकुमार नीलगे उम्र लगभग 29 वर्ष निवासी – गोण्डा नगर डोडवडापुर थाना- डोडवडापुर जिला – बैंगलोर ( कर्नाटक)से घटना के संबंध में पुछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार किये जाने से आरोपी -से ज्वेलरी शॉप में ठगी के एक नग सोने का चैन ,एक नग चांदी का मूर्ति कुल जुमला 1,67,616/रू .को बरामद कर आरोपी को न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ सुनील तिवारी,स.उ.नि विपिन मिंज,आर .संजय कांत , दुबेद्र यादव की बड़ी सराहनीय भूमिका रही ।