April 19, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

खड़गवां पुलिस को 72 लीटर अवैध शराब पकड़ने में मिली सफलता …

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट

इनसेट में –(पुलिस गिरफ्त में आरोपी)

72 लीटर शराब के साथ एक नाबालिक सहित 02 युवकों को पुलिस ने पकड़ा .

थाना खड़गवां पुलिस ने कुल जुमला 72 लीटर शराब बरामद कर एक नाबालिक तथा 02 युवक को गिरफ्तार किया है। उक्त संबंध में थाना खड़गवां के एस. आई नईम खान ने बताया कि  मुखबिर माध्यम सूचना मिली कि- रतनपुर निवासी किशन कुमार आ.रामखिलावन जाति – कुम्हार उम्र लगभग 22 वर्ष के यहां अवैध शराब की बिक्री की जाती है ।के पश्चात पुलिस टीम को जब इसकी जानकारी मिली तो पुलिस टीम के द्वारा रतनपुर में  छापेमार की कार्यवाही की गई उक्त कार्यवाही के दौरान जहां से करीब 72 लीटर शराब बरामद भी की गई जब उससे पूछा गया तो उसने बताया कि- रविंद्र कुमार आ.मानसिंह उम्र करीब 20 वर्ष और एक नाबालिक के द्वारा  उक्त दारू की सप्लाई यहां की जाती है ।जब इसकी जानकारी मिली तो पुलिस टीम के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए 02 युवकों को  पकड़ लिया गया । दो  युवक जिन्हें पकड़ा गया है। उसमें से एक नाबालिक भी है । वही आरोपी -रविंद्र कुमार आ.मानसिंह उम्र लगभग 20 वर्ष निवासी -ग्राम -समलाई का होना बताया जा रहा है ।

इस पूरी कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारी के दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन पर खड़गवां थाना प्रभारी आर.एन . गुप्ता सहित संयुक्त पुलिस टीम के द्वारा कड़ी मेहनत कर उक्त दोनों युवकों को पकड़ा गया ।
गौरतलब है ।कि यह जिले की अब तक की सबसे बड़ी और पहली कार्यवाही के रूप में सामने आई है।ऐसा सुत्र बताते हैं।

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में एस .आई नईम खान,भगत मुंशी, हरीश शर्मा मुंशी,विनय सिंह श्याम,प्रमोद साहू,दिनेश साहू,महिला पुलिस चंद्रलेखा आर. गणेश सिंह की बड़ी सराहनीय भूमिका रही।