यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा) की खास रिपोर्ट




बता दें कि -अगर किसी चीज को ठान ले उम्र का पड़ाव भी नहीं रोक सकता उन सब बातों को मात देने वाली कोई और नहीं सकुतला सिंह वार्ड नंबर 15 बदन सिंह मोहल्ला निवासी हैं।जिनके द्वारा कला क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में भाग ले पुरे जोश और उमंग के साथ अनगिनत प्रशस्ती पत्र सहित मेडल हासिल करने में ख्याति प्राप्त कर चुकी हैं।के द्वारा मिडिया को जानकारी दे कर बताया कि – मैं 26 वर्षों से ऐथलीट,पावर लिफ्टिंग,हेमर थो् में भाग लेते आई हूं ।और अब तक कलकत्ता,बनारस ,कयोमबटूर ,अलवर,नेपाल और सन् 2012-13 में मलेशिया और फिर हिमालय ट्रैकिंग गई तथा रोड क्रासिंग कर लीवर क्रासिंग करते हुए ट्रैकिंग मे ही कुल्लूमनाली जाकर पर्वता रोहण करी हूं ।
इसी कड़ी में आगे श्रीमती शकुंतला सिंह ने जानकारी दे बताया कि – मैं पुर्व में एसईसीएल में स्टाफ नर्स के रूप में अपनी सेवा दी इसके बाद सन् 1986 में विभिन्न खेल कार्यक्रम में रूची ले भाग लेना चालू किया और तब से देश के विभिन्न स्थानों पर जाकर अपने कला का प्रदर्शन कर रही है ।साथ ही मनेंद्रगढ़ शहर ही नहीं अपितु पुरे जिले का नाम गौरवान्वित कर रही है। उम्र पुछने पर कहा मेरी उम्र 70 वर्ष हो चुकी है। बावजूद इसके बाद भी कार्यक्रम में शामिल हो जिस तरह से निरंतर भाग लेते आ रही है। काबिले तारीफ है।
श्रेय देने संबंध में कहा मैं अपने परिवार को इसका श्रेय देती हूं । क्योंकि मेरे पति का स्वर्गवास हो जाने बाद मेरा बेटा ने मेरा हौसला बढ़ाया और विभिन्न कार्यक्रमों में मदद करते हुए मेरा उत्साहवर्धन किया है।
More News
नशा विरोधी अभियान अंतर्गत थाना – खड़गवां पुलिस का( अवैध शराब)पर तीखा प्रहार …
संयुक्त पुलिस परिवार कल्याण संघ के अध्यक्ष श्री – दीवान द्वारा गुम हुए जवान के संबंध में जानकारी बताने वाले को उचित इनाम देने की घोषणा किये…
दर्री -पुलिस की बड़ी कार्रवाई … अवैध कबाड़ की एक बड़ी खेप बरामद …03 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे