यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट


हम आपको बता दें कि छत्तीसगढ़- मध्य प्रदेश क्षेत्र अंतर्गत आने वाला धुटरीटोला आरटीओ बेरियर का शनिवार को एक सनसनीखेज मामला मीडिया के प्रकाश में आया है जहां पिकअप चालक से अवैध वसूली तथा गाली गलौज की गई है उक्त मामले की मीडिया को जानकारी लगते ही उक्त घटनास्थल पर पहुंचकर पिकअप चालक सोनू गुप्ता से उक्त विषय में जानकारी ली गई उक्त विषय पर पिकअप चालक सोनू गुप्ता के द्वारा मीडिया को जानकारी देकर बताया कि वह बिश्रामपुर से अनूपपुर न्यू हॉस्पिटल का सामान लेकर जा रहा था तभी उक्त आरटीओ बेरियर धुटरीटोला नाका में बंधी रस्सी नीचे थी उक्त वजह से पिक अप चालक गलती से टकराकर उक्त आरटीओ का नाका टूट गया तब वहां पर मौजूद स्टाफ के द्वारा उक्त सोनू गुप्ता से अभद्र भाषा में बात की गई तथा सोनू गुप्ता ने यह भी बताया कि हम लोग गाड़ी आगे रोककर उक्त आरटीओ पर आये तथा बोले की हम लोग उक्त टूटे हुए नाका को बनवा देते हैं विश्वसनीय सूत्र यह भी बताते हैं कि उक्त आरटीओ स्टाफ के द्वारा उक्त पिकअप ड्राइवर का फोन भी छीन लिया गया था तथा ₹16000 का लगभग जुर्माना भी लगाया जा रहा था। तथा नए नाका बनवाने की मांग भी की जा रही थी ऐसी भी जानकारी मीडिया को मिली है मीडिया कर्मियों द्वारा वहां पर उपस्थित आरटीओ कर्मचारी से उक्त आरोप के विषय में बात करने की कोशिश की गई परंतु उक्त कर्मचारी के द्वारा मीडिया को साफ -साफ मना कर दिया गया तथा कहा गया आपको हम कुछ नहीं बता सकते आप हमारे उच्च अधिकारियों से बात करिए कहकर टाल-मटोल करते नजर आए जब उक्त कर्मचारी से मीडिया के द्वारा पूछा गया कि आप अपने उच्च अधिकारी का नंबर मीडिया को अवगत कराएं तो उक्त कर्मचारी के द्वारा किसी जिम्मेदार अधिकारी को फोन करके अपने फोन से मीडिया को बात करने को दे रहा था लेकिन मीडिया कर्मियों के द्वारा उन्हें सिर्फ नंबर ही देने को कहा गया तथा अपने बात पर ही मीडिया कर्मी अड़े रहे । जब मीडिया के द्वारा वहां पर मौजूद कर्मचारी से यह भी सवाल किया गया कि आपके आरटीओ में कितने शासकीय एवं अशासकीय कर्मचारी उपस्थित रहते हैं उक्त विषय पर वहां पर मौजूद कर्मचारी के द्वारा गोलमोल जवाब देकर बताया कि हम अपने कार्यों के लिए प्राइवेट कर्मचारी को रखते हैं सूत्र यह भी बताते हैं कि उक्त प्राइवेट कर्मचारियों के लगातार मीडिया को शिकायत मिलती रहती है कि उक्त प्राइवेट कर्मचारी अवैध वसूली तथा गाली-गलौच वाहन चालकों से लगातार करते रहते हैं तथा वहां पर मौजूद शासकीय कर्मचारी द्वारा मीडिया का ही वीडियो बनाया जा रहा था मीडिया की धमक से उड़नदस्ता अधिकारी के फुले हाथ पांव जिम्मेदार अधिकारी रहते हैं नदारद।
इनका यह कहना है स. वि.प्रा विधायक मान. गुलाब कमरों
अगर आरटीओ की ऐसी शिकायत मिडिया द्वारा प्राप्त हुई है तो हम एसडीएम को निर्देश दे कर जांच कराई जाएगी।
इनका यह कहना है-पूर्व विधायक मनेंद्रगढ़ मान श्याम बिहारी जयसवाल
पूरे छत्तीसगढ़ में सिर्फ धुटरीटोला की ही बात नहीं है । पूरे छत्तीसगढ़ में जिस प्रकार से कांग्रेस राज्य में असामाजिक तत्वों का बोलबाला बढा है नशा वाले चीजों की तस्करी बढ़ी है और ऐसे अपराधिक प्रवृत्ति के लोग सक्रिय हो चुके हैं पूरे छत्तीसगढ़ में शासन की लापरवाही है सवदेनसील बेरियर राज्य अंतर राज्य बॉर्डर है वहां पर प्राइवेट कर्मचारियों को बैठाना और गुंडागर्दी कराना निंदनीय कृत्य है।

More News
बड़ी ब्रेकिंग)- वन परिक्षेत्र अधिकारी सहित रेजर के खिलाफ कांग्रेस का लगातार बढ़ रहा आक्रोश….भालू विचरण एवं हमले से परेशान शहरवासी… आखिरकार जिम्मेदार कौन???
पैसा और शौक पुरा न करने की मामूली विवाद पर…कलयुगी पुत्र ने अपने साले के साथ मिलकर दी जघन्य वारदात को अंजाम…अब पहुंचा सलाखों के पीछे
मसीही समाज ने क्रिसमस पर्व के उपलक्ष्य पर शोभा यात्रा निकालकर….दिया भाईचारे का संदेश