यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट



18लाख 20 हजार रूपये अनुमानित किमत लगभग 92 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ (गांजा) की तस्करी करते हुए पुष्पा मूवी के तर्ज पर 1आरोपी को गिरफ्तार करने में (कोरिया पुलिस) को मिली बडी सफलता .
गांजा तस्कर -नाम (दिपेश कुमार साह)के कब्जे से 92 किलो 350 ग्राम -( गांजा) के साथ गिरफ्तार.
न्यू -पिकअप के पीछे चेंबर नुमा( बॉक्स) बना कर रहे थे (पुष्पा मूवी) के तर्ज पर गांजा तस्करी.
ओडीसा- संबलपुर क्षेत्र से( तस्करी) कर लाया जा रहा था -गांजा
अंतरराज्यीय (गांजा )तस्करों के एक गिरोह का किया भंडाफोड़ । पुलिस और विशेष टीम ने फिल्म -(पुष्पा) की तर्ज पर मादक पदार्थ (गांजे )की तस्करी करते हुए एक पिकअप को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है। विशेष टीम के प्रभारी- निरीक्षक विनोद पासवान को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुआ जिसके आधार पर एक पिकअप को रोका गया। पिकअप खाली था। उक्त पिकअप के नीचे (चेंबरनुमा बॉक्स) बना था ।नीचे बने चेंबरनुमा बॉक्स में गांजे से भरी 90 पैकेट रखी हुई थीं। विशेष टीम ने फिल्म पुष्पा की तर्ज पर मादक पदार्थ गांजे की तस्करी करते हुए( शनिवार )को एक पिकअप को पकड़ने में सफलता हासिल की है।
उकत्त संबंध में मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है ।कि -(जिला कोरिया )में विगत दिनों से असामाजिक तत्वों के द्वारा दूसरे राज्य से अवैध मादक पदार्थ (गांजा )लाकर (ओडीसा -संबलपुर )से अवैध मादक पदार्थ (गांजा )का जखीरा अवैध रूप से परिवहन कर (बैढ़न )(म. प्र) में खपाने हेतु लाया जा रहा था।
जिस पर पुलिस अधीक्षक कोरिया रवि कुमार कुर्रे (भा.पु.से.) को अवगत कराया गया जाकर पुलिस अधीक्षक रवि कुर्रे (भा.पु.से.) के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरिया पंकज पटेल के मार्गदर्शन में व उप पुलिस अधीक्षक राजेश साहू की उपस्थिती में उक्त मामले को गम्भीरता से लेते हुये एक पुलिस की विशेष टीम का गठन कर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था ।
जिस पर दिनांक 12/4/2025 को मुखबीर माध्यम सूचना प्राप्त हुआ कि -एक सफेद रंग न्यु पिकअप में चेंबर नुमा बॉक्स बनाकर पुष्पा मूवी के तर्ज पर ओडीसा संबलपुर से अवैध मादक पदार्थ गांजा का जखीरा अवैध रूप से परिवहन कर बैढ़न मध्य प्रदेश में खपाने हेतु लाया जा रहा है। उक्त सूचना पर पुलिस के विशेष टीम के प्रभारी निरी० विनोद पासवान एवं हमराह स्टाफ द्वारा पटना -क्षेत्रान्तर्गत( टेंगनी नाका )में घेराबंदी किया गया जिस पर सफेद रंग की न्यू पिकअप बिना नम्बर प्लेट के उक्त पिकअप के पीछे बने ट्राली में चेंबर नुमा बॉक्स बना हुआ था ।वाहन को रोककर तलासी लेने पर वाहन में 1 व्यक्ति था जिनका नाम व पता पुछने पर उक्त वाहन चलाने वाला अपना नाम दिपेश कुमार साह आ.छोटे लाल साह उम्र लगभग 30वर्ष निवासी -मझौली थाना -बैढ़न जिला -सिंगरौली (म. प्र) का होना बताया। तत्पश्चात उक्त वाहन को उप पुलिस अधीक्षक राजेश साहू की उपस्थिति में अच्छे से खोज बीन करने पर पिकअप वाहन के पीछे चेंबर नुमा बॉक्स पुष्पा मूवी के तर्ज पर 92 किलो 350 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा छिपाकर रखे था ।जिसका बाजार मुल्य लगभग 18,20000 (अठारह लाख ,बीस हजार ) रूपये आकी गई है ।
तस्करी में प्रयुक्त न्यू-पिकअप वाहन का मुल्य 1200000 रूपये है। कुल जुमला रकम 3220000 (बत्तीसी लाख ,बीस हजार रूपये) का बरामद होने पर आरोपी के विरूद्ध थाना पटना में अप० क्र 85 /25 धारा 20(बी) (एन०डी०पी०एस०) एक्ट का अपराध दर्ज किया गया है। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर मान
. न्यायालय में पेश किया गया है।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी/निरीक्षक पटना विनोद पासवान , स.उ.नि पोलिकार्प टोप्पो, प्र0आर0 अरविंद कौल,आर0 अमल कुजूर,आर0 अमरेशानंद ठाकुर,आर0 प्रदीप साहू, आर0 संदीप साय,आर0 मनोज मिंज, आर0 शिवम सिन्हा,आर0 सजल जायसवाल, आर0 राघवेन्द्र पूरी, आर0 रामायण सिंह श्याम , आर0 इलयास कुजूर व अन्य पुलिस स्टाफ की बड़ी सराहनीय भूमिका रही।
More News
नशा विरोधी अभियान अंतर्गत थाना – खड़गवां पुलिस का( अवैध शराब)पर तीखा प्रहार …
संयुक्त पुलिस परिवार कल्याण संघ के अध्यक्ष श्री – दीवान द्वारा गुम हुए जवान के संबंध में जानकारी बताने वाले को उचित इनाम देने की घोषणा किये…
दर्री -पुलिस की बड़ी कार्रवाई … अवैध कबाड़ की एक बड़ी खेप बरामद …03 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे